Dark Mode
  • Thursday 15 May 2025 03:31:37
IAEA की चेतावनी से मचा हड़कंप, क्या जंग के करीब है दुनिया?

IAEA की चेतावनी से मचा हड़कंप, क्या जंग के करीब है दुनिया?

Iran News: ईरान का सीक्रेट न्यूक्लियर प्रोग्राम (Iran Secret Nuclear Programme) एक बार फिर दुनिया के लिए खतरे की घंटी बन गया है। इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) के चीफ राफेल ग्रॉसी (Rafael Grossi) ने ईरान को लेकर जो खुलासा किया है, वो चौंकाने वाला है। ग्रॉसी इस समय ईरान के दौरे पर हैं और उन्होंने साफ कहा है कि ईरान किसी भी वक्त परमाणु बम (Atomic Bomb)  बना सकता है क्योंकि उसके पास सभी ज़रूरी चीज़ें मौजूद हैं, जैसे किसी Jigsaw Puzzle के सारे टुकड़े। ग्रॉसी के मुताबिक, ईरान अब बस इन टुकड़ों को जोड़ने की देर में है और दुनिया को जल्द ही एक नए खतरे का सामना करना पड़ सकता है। 2015 में जो न्यूक्लियर डील (Nuclear Deal) टूटी थी, उसके बाद से ईरान का परमाणु कार्यक्रम फिर से एक्टिव हो गया है और अब वह तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका और सऊदी अरब में खलबली मच गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  लगातार ईरान पर दबाव बना रहे हैं और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohhammed Bin Salman) भी चेतावनी दे चुके हैं कि अगर ईरान ने परमाणु बम बनाया, तो सऊदी भी पीछे नहीं रहेगा। अमेरिका का मानना है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम सिर्फ नागरिक उपयोग के लिए नहीं है, बल्कि इसका मकसद हथियार बनाना है, जो पूरी दुनिया की शांति के लिए खतरा बन सकता है। IAEA ने भी साफ कर दिया है कि बिना उसकी भागीदारी के कोई भी डील सिर्फ एक कागज का टुकड़ा होगी। इस बीच, मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है और अगर हालात कंट्रोल में नहीं आए तो आने वाले वक्त में ये न्यूक्लियर रेस और भी खतरनाक मोड़ ले सकती है।

 

For more articles visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?