Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 15 अगस्त 2025 की टॉप 11 खबरें

राजस्थान की 15 अगस्त 2025 की टॉप 11 खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जोधपुर सर्किट हाउस में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण में सभी ने तिरंगे को नमन किया।
  • कोटपुतली में LBS कॉलेज परिसर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया, जहां उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और वीरांगनाओं सहित उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के विकास, देशभक्ति और जनकल्याण के सरकारी प्रयासों पर प्रकाश डाला।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर के चौगान स्टेडियम में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर वीरांगनाओं व उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और ‘विकसित भारत 2047’ व ‘आपणों अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
  • बीकानेर में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में भव्य रूप से आयोजित हुआ, जिसमें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में 14 टुकड़ियों की मार्च पास्ट, देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान हुआ ।
  • जोधपुर में मेहरानगढ़ किले पर देश का पहला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ड्रोन शो आयोजित हुआ, जिसमें 550 ड्रोन की मनोहारी उड़ान ने पूरे शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। ऐतिहासिक शो के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पूरे जोधपुरवासियों को यह गौरवपूर्ण दृश्य अनुभव कराया गया।
  • स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदी पुस्तकालय सभागार में शहीदों को नमन कार्यक्रम के अंतर्गत काव्य गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें देशभक्ति से ओत-प्रोत रचनाएं प्रस्तुत कर कवियों ने वीरों को श्रद्धांजलि दी।
  • भिवाड़ी में 19 से 21 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर का कर्टेन रेजर कार्यक्रम MSME टेक्नोलॉजी सेंटर में हुआ, जिसका उद्घाटन उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया। मेले में देशभर से 300 MSME इकाइयों सहित अनेक उद्योग और ODOP उत्पाद शामिल होंगे।
  • जयपुर में ACB ने उप रजिस्ट्रार निरीक्षक नारायण वर्मा को 2,75,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जो विवादित प्लॉटों के मामले में रिश्वत मांग रहा था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की जांच जारी है।
  • जयपुर में संयुक्त अभिभावक संघ ने स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षा संकुल के मुख्य द्वार पर झंडारोहण और विरोध प्रदर्शन कर बच्चों के RTE तहत दाखिले की मांग की, जबकि अभिभावक शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों की मनमानी से आक्रोशित हैं।
  • मंत्री जवाहर सिंह ने डीग में 15 अगस्त की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से शुद्ध खान-पान अपनाने की अपील की और विदेशी पेय पदार्थों से दूरी बनाकर देशी उत्पाद जैसे दूध-घी के सेवन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि देश की आत्मनिर्भरता में भी योगदान देगा।
  • राजस्थान में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बंगाल की खाड़ी से आए लो प्रेशर के कारण 15 से 21 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में 15 से 18 अगस्त के बीच मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?