
पढ़िए राजस्थान की आज की महत्वपूर्ण 11 खबरें
-
Renuka
- August 18, 2025
- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सम्मानित नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, जिससे विकसित राजस्थान का संकल्प मजबूत हो सके।
- डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने राजसमंद जिले के भागल गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं, पोषण और शिक्षण गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि हर बच्चे को बेहतर प्रारंभिक शिक्षा और पोषणयुक्त वातावरण मिल सके।
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कर प्रदेशभर से आए नागरिकों की समस्याएं और सुझाव सुने, साथ ही अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता व विश्वास को मजबूत करते हैं।
- बारां पुलिस ने विशेष मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बापचा थाना क्षेत्र में एक युवती समेत बदमाश को 3.95 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
- डीग में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को त्वरित व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में सड़कों की गुणवत्ता, स्वच्छ जल आपूर्ति और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर विशेष जोर दिया।
- बारां में पार्वती नदी में उफान से क्षतिग्रस्त 33 केवी रामगढ़ लाइन को CE GS बैरवा और नरेंद्र बिलोटिया के निर्देशन में जोखिम उठाकर सफलतापूर्वक जोड़ा गया। SDRF की मदद से 600 मीटर लंबे स्पान में तार खींचकर तीन दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।
- डीग में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 का सफल व शांतिपूर्ण आयोजन हुआ, जिसमें 13 केंद्रों पर 5894 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा दो पारियों में संपन्न हुई और सभी सुरक्षा व पारदर्शिता के मानकों का पालन किया गया।
- बीकानेर में महिला कांग्रेस का नारी न्याय सम्मेलन और पदभार ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा व अधिकारों को लेकर वर्तमान सरकार की आलोचना करते हुए महिलाओं के विकास पर पूर्व सरकार की उपलब्धियां याद दिलाईं।
- कोटा व उदयपुर में निर्माणाधीन पीएम श्री विद्यालयों में हुए हादसों के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग के कार्मिकों व कृषि विभाग के अधिकारियों को अभियंता पदों से हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु थर्ड पार्टी निरीक्षण को अनिवार्य करते हुए भुगतान से पहले निरीक्षण रिपोर्ट को आवश्यक कर दिया गया है।
- बीकानेर में अनुजा निगम व समाचार पत्रक वितरक संघ के संयुक्त तत्वावधान में राजपूत प्रांतीय सभा भवन के पास ऋण जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें SC, ST, OBC, सफाई कर्मचारी व विशेष योग्यजन के लिए स्वरोजगार योजनाओं हेतु 2025-26 के ऋण आवेदन नि:शुल्क भरवाए गए।
- राजस्थान में एक बार फिर मौसम सक्रिय हुआ है और आगामी 3-4 दिनों में टोंक, नागौर, सवाईमाधोपुर, अलवर, बारां, अजमेर व झुंझुनूं समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1985)
- अपराध (144)
- मनोरंजन (323)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (806)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (608)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (472)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (218)
- दिल्ली (249)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (181)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (360)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
9%
91%