Dark Mode
  • day 00 month 0000
जानिए राजस्थान की आज की टॉप 11 खबरें

जानिए राजस्थान की आज की टॉप 11 खबरें

  • जयपुर के मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी से पहले शुरू हुए नौ दिवसीय जन्मोत्सव के पहले भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखा। सवा लाख मोदकों की भव्य झांकी और माणिक्य-पन्ना जड़ित मुकुट से सजे गणेशजी के दर्शन को सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं।
  • केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर से दिल्ली के बीच वंदे भारत रेल सेवा के परिचालन की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया और इसे बीकानेरवासियों के लिए एक ऐतिहासिक सौगात बताया।
  • पाली में भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि के अवसर पर बछबारस पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं अपने पुत्रों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए गाय और उसके बछड़े की विधिवत पूजा-अर्चना कर रही है।
  • राजस्थान सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत बीकानेर पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने मंदिरों के विकास, आवारा पशुओं की समस्या और गौ संरक्षण को लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और जनता से सहयोग की अपील की।
  • श्रीमाधोपुर के डेरावाली गांव में जमीन कब्जे को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने 20 लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, वहीं ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
  • खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की मासिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण और स्थानीय समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी SDM, तहसीलदार व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
  • बूंदी जिले में जर्जर स्कूल भवनों के भौतिक सर्वे की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने शिक्षा विभाग की खानापूर्ति पर आपत्ति जताई और घटिया निर्माण कार्यों पर ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं लोगों ने उच्च गुणवत्ता से भवन निर्माण की अपील की।
  • करौली भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह जादौन ने मंडरायल पंचायत समिति के वार्ड 6 में भाजपा प्रत्याशी वीरवती के समर्थन में जनसंपर्क किया एवं भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
  • NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव किशन कागा एवं प्रदेश सचिव ओमप्रकाश सुथार का बालोतरा के बायतु ढाणी में हरीश चौधरी ने गरिमापूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत और सौहार्द पूर्ण माहौल बना, जिससे क्षेत्रीय युवा राजनीतिक गतिविधियों को बल मिलने की उम्मीद जताई गई।
  • LDC भर्ती 2024 का फाइनल परिणाम जल्द जारी करवाने की मांग को लेकर राजस्थान बेरोजगार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जोगाराम पटेल से मुलाकात की, जिनसे शुक्रवार तक परिणाम जारी करने का पूर्ण आश्वासन मिला। यूनियन अध्यक्ष हनुमान किसान ने मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया।
  • राजस्थान के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई, जिसमें बांसवाड़ा में सर्वाधिक 100 मिमी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?