
राजस्थान की 24 अगस्त 2025 की टॉप 11 खबरें
-
Renuka
- August 24, 2025
- बारां में भारी बारिश से शहर और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिस पर जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य तेजी से जारी हैं। कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देश पर अधिकारियों ने जलनिकासी, भोजन व आवास की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं, जबकि SDRF व अन्य टीमें अलर्ट पर हैं।
- डीग में अचानक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कों व निचले इलाकों में पानी भर गया और यातायात थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ। दिनभर आसमान में छाए काले बादलों के बाद शुरू हुई बारिश का सिलसिला अब भी जारी है।
- बीकानेर पुलिस ने फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए 'संडे विद साइकिल' कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ नागरिकों और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। रेंज IG हेमंत शर्मा व SP कावेंद्र सिंह सागर ने इसे पीएम मोदी की प्रेरणा से शुरू किया गया स्वास्थ्य अभियान बताया।
- बूंदी जिले के केशवरायपाटन और कापरेन दौरे पर पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और आश्रय स्थलों में रह रहे परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को नुकसान के त्वरित सर्वे और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
- डीग में श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं बृजयात्रा मेले के दौरान अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें देशभर के कवियों ने वीररस, हास्य और व्यंग्य से भरपूर कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और कवि सम्मेलन का आनंद लिया।
- भिवाड़ी में 'संडे ऑन साइकिल' अभियान का सफल आयोजन हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों और नागरिकों ने योग और साइकिल रैली के माध्यम से फिटनेस का संदेश दिया। SP प्रशांत किरण ने इसे समाज में स्वास्थ्य व समन्वय बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।
- कोटा जिले के गांव निमोदा हरिजी में तालाब के गेट टूटने से बाढ़ के कारण करीब 300 परिवार बेघर हो गए, प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर मुआवजे और जांच के निर्देश दिए। उपमहापौर पवन मीणा ने प्रभावितों से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
- बारां में भारी बारिश से कई उपखंडों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, लेकिन ऊर्जा विभाग ने अधिकांश जगहों पर सप्लाई बहाल कर दी है, अभी 12 गांवों में बिजली कटौती जारी है और बाकी प्रभावित क्षेत्रों में जल्द सुधार की प्रक्रिया चल रही है।
- श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1 किलो 42 ग्राम अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी कलावती चौधरी की टीम की इस सफलता में कांस्टेबल रविंद्र पाल की विशेष भूमिका रही।
- जयपुर से जोधपुर यात्रा के दौरान सोजत पहुंचने पर मंत्री जोगाराम पटेल का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की उपस्थिति में पाली जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, जिस पर मंत्री ने आभार भी जताया ।
- राजस्थान में मानसून ने तेज रफ्तार पकड़ी है, कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हैं और आगामी 3-4 दिन तक भारी से अतिभारी बारिश जारी रहने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, शेखावाटी, बीकानेर और अजमेर संभागों में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1985)
- अपराध (144)
- मनोरंजन (323)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (806)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (608)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (472)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (218)
- दिल्ली (249)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (181)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (360)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
9%
91%