Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान टॉप 11: जानिए आज की सबसे बड़ी खबरें

राजस्थान टॉप 11: जानिए आज की सबसे बड़ी खबरें

  • बीकानेर शहर व देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले में हो रही बिजली कटौती और किसानों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति न मिलने पर नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी, विधायक सुशीला डूडी समेत कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी और त्वरित निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
  • डीग में RUIDP की कैप इकाई द्वारा MJF विद्यालय के सहयोग से भूडा गेट क्षेत्र में फीकल स्लज प्रबंधन व स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों ने नारे लगाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली में FSTP के लाभ व सार्वजनिक स्थलों पर सफाई बनाए रखने की जानकारी भी दी गई।
  • कोटा के दिगोद सुल्तानपुर क्षेत्र में भारी बारिश से हालात बिगड़ने पर राहत व बचाव कार्यों की जिम्मेदारी सेना को सौंपी गई। प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए सेना की मदद से प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान तेज किया।
  • डीग के एक मोहल्ले में लगातार कम वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं, बरसात के मौसम में पंखे न चलने और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कई बार शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा कोई समाधान नहीं किया गया ।
  • बूंदी में पुलिस को घातक हमले के मामले में बड़ी सफलता मिली है, कारर्वाई करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार किया गया, घटना में इस्तेमाल हथियार और मोटरसाइकिल भी जप्त की गई। त्वरित कार्रवाई में एक बाल अपचारिक को भी निरुद्ध किया गया।
  • भिवाड़ी पुलिस ने 24 घंटे में हरचन्दपुर से चोरी हुई अंडों से भरी बोलेरो और पिकअप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का राजफाश किया। प्रभावी कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के लिए कोई जगह न होने का संदेश गया।
  • कोटा सरस डेयरी अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की मंजूरी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत किया और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया । कहा कि यह निर्णय कोटा की प्रगति और पर्यटन के लिए नया अवसर बनेगा।
    बीकानेर के नोखा तहसील और ग्रामीण इलाकों में सुबह से हो रही बारिश से जनता और स्कूली बच्चे प्रभावित हुए, जबकि निचले इलाकों में जलभराव और नाली-सीवरेज लाइनें लबालब हो गईं। किसानों के लिए यह बारिश सूखी फसलों को जीवनदान साबित हो रही है।
  • बीकानेर में RAC थर्ड बटालियन का पांच दिवसीय सुरक्षा चक्र प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ, जिसमें छात्रों को कानून और आत्म-रक्षा की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्रों को सुरक्षा चक्र का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।
  • राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है, मौसम विभाग ने चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिलों में रेड अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी है। नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है।


  • ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?