
राजस्थान की 17 अगस्त 2025 की महत्वपूर्ण खबरें
-
Renuka
- August 17, 2025
- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने सीकर में भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर धोद विधायक गोरधन वर्मा और कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और राजस्थान को अग्रणी बनाने के संकल्प को पुनः दोहराया।
- जन्माष्टमी की मध्य रात्रि पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में बाल गोपाल के दिव्य दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने ठाकुर जी के श्रीचरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की उपस्थिति में कोटा के डाईट परिसर में समावेशी शिक्षा के तहत आयोजित कैंप में दिव्यांग बच्चों को 3.5 लाख रुपए से अधिक के अंग उपकरण वितरित किए गए, साथ ही नेत्रहीन छात्रा को अध्ययन किट भी सौंपी गई।
- पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज सीकर दौरे के दौरान सांगलिया धूणी का दर्शन कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और शुभत्व की प्रार्थना की। उन्होंने अपने इस धार्मिक यात्रा से समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया।
- कोटा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अमझार पुलिया पर ट्रैफिक बहाली व वैकल्पिक मार्गों को लेकर बैठक कर वन-वे ट्रैफिक शुरू करने और 10 सितंबर तक सभी वैकल्पिक मार्ग चालू करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने पुलिया की स्थिति, टनल निर्माण और ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था पर चर्चा की।
- बीकानेर में आयोजित CPM के सम्मेलन में पार्टी सचिव कृष्ण पारीक ने आस्था और धर्म के नाम पर राजनीति करने की कड़ी निंदा की और कहा कि यह महिलाओं सहित समाज के कमजोर वर्गों को प्रभावित कर रहा है। सम्मेलन में सैकड़ों कॉमरेड सदस्य शामिल हुए और देश के हितों की रक्षा का संकल्प लिया गया।
- कोटा में कांग्रेस कमेटी ने वोट चोरी के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की, जहां नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और केंद्र सरकार व चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की।
- जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। सीसीटीवी और मोबाइल SMS के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की गई, जांच जारी है।
- डीग जिले में जन्माष्टमी हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाई गई, जहां मंदिरों में भजन-कीर्तन, फूल बंगला झांकियां और रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की पूजा-अर्चना के साथ पंचामृत स्नान व आरती का आयोजन हुआ। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बच्चों की राधा-कृष्ण स्वरूप में झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।
- बीकानेर में स्व. तोलाराम सुराणा की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह से भाग लिया, जहां भाजपा नेता मोहन सुराणा और विधायक जेठानंद व्यास ने रक्तदान के महत्त्व और समाज में इसके योगदान पर जोर दिया।
- राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश का दौर, तो कई इलाकों में बारिश थमी हुई है, जिससे उमस और तापमान में बढ़ोत्तरी भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने 17 से 19 अगस्त तक पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1985)
- अपराध (144)
- मनोरंजन (323)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (806)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (608)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (472)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (218)
- दिल्ली (249)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (181)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (360)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
9%
91%