
Asia Cup 2025 से पहले Dream11 ने छोड़ा BCCI का साथ, टीम इंडिया की जर्सी पर संकट!
-
Chhavi
- August 25, 2025
ड्रीम11 बीसीसीआई डील पर लगा ब्रेक
एशिया कप 2025 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी Dream11 ने यह ऐलान कर दिया है कि अब वह टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप जारी नहीं रखेगी। संसद में पास हुए ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन एंड रेग्युलेशन) बिल 2025 के बाद कंपनी को अपना रियल मनी गेमिंग कारोबार बंद करना पड़ा, जिसकी वजह से उसे ड्रीम11 बीसीसीआई डील को भी बीच में ही खत्म करना पड़ा। इस डील की शुरुआत जुलाई 2023 में हुई थी, जब Dream11 ने Byju’s को रिप्लेस करते हुए भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप अपने हाथों में ली थी। यह डील 358 करोड़ रुपये की थी और इसके तहत टीम इंडिया की मेन्स, वुमेन्स, अंडर-19 और इंडिया-ए टीमों की जर्सी पर Dream11 का लोगो दिखाया जा रहा था।
अब इस करार के टूटने से एशिया कप 2025 टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को शायद बिना किसी स्पॉन्सर वाली जर्सी में उतरना पड़े। BCCI को अब तुरंत नया टेंडर जारी करना होगा ताकि एशिया कप के दौरान टीम इंडिया की जर्सी पर नया स्पॉन्सर नजर आ सके। हालांकि, अचानक ड्रीम11 के हटने से यह प्रक्रिया काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है।
एशिया कप 2025 टीम इंडिया की जर्सी पर संकट
ड्रीम11 बीसीसीआई डील में यह शर्त रखी गई थी कि अगर सरकार का कोई नया कानून कंपनी के बिजनेस पर असर डालता है, तो वह बिना किसी पेनल्टी के करार को खत्म कर सकती है। यही कारण है कि Dream11 को कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। कंपनी ने साफ कहा कि वह हमेशा भारत सरकार के कानूनों का पालन करती आई है और आगे भी करेगी। लेकिन इस फैसले का सबसे बड़ा असर सीधे तौर पर भारतीय क्रिकेट पर पड़ा है।
अब सवाल यह है कि एशिया कप 2025 टीम इंडिया आखिर किस जर्सी में उतरेगी? क्योंकि टूर्नामेंट के लिए पहले ही जर्सी प्रिंट हो चुकी हैं जिन पर Dream11 का लोगो छपा है। लेकिन अब इनका इस्तेमाल संभव नहीं होगा। ऐसे में टीम इंडिया बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी पहनकर मैदान में उतर सकती है। यह स्थिति न सिर्फ BCCI के लिए आर्थिक नुकसान वाली है, बल्कि ब्रांड इमेज के लिहाज से भी बड़ी चिंता की बात है।
एशिया कप 2025 के आगाज से ठीक पहले इस तरह का संकट BCCI के लिए बड़ा झटका है। जहां एक तरफ टीम इंडिया मैदान पर जीत की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर बोर्ड को मैदान के बाहर नई स्पॉन्सरशिप तलाशनी पड़ रही है। Dream11 का यह कदम बताता है कि कानून बदलने से खेल की दुनिया पर भी कितना असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि BCCI कितनी जल्दी नया स्पॉन्सर खोज पाता है, ताकि एशिया कप 2025 टीम इंडिया जर्सी पर नए लोगो के साथ उतर सके और फैंस के सामने टीम की पहचान पूरी तरह से बनी रहे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1: Dream11 ने BCCI के साथ स्पॉन्सरशिप डील क्यों खत्म की?
Ans: संसद में पास हुए ऑनलाइन गेमिंग कानून के कारण Dream11 को रियल मनी गेमिंग बंद करना पड़ा।
Q2: Dream11 और BCCI की डील कब शुरू हुई थी?
Ans: यह डील जुलाई 2023 में शुरू हुई थी और मार्च 2026 तक चलनी थी।
Q3: क्या Dream11 को डील तोड़ने पर कोई जुर्माना देना पड़ेगा?
Ans: नहीं, कॉन्ट्रैक्ट में कानून बदलने पर बिना जुर्माने के बाहर निकलने की शर्त थी।
Q4: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया किस जर्सी में खेलेगी?
Ans: संभवतः बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी में, क्योंकि Dream11 का लोगो अब इस्तेमाल नहीं होगा।
Q5 : BCCI अब क्या कदम उठाएगा?
Ans: BCCI जल्द नया टेंडर जारी करेगा ताकि नया स्पॉन्सर मिल सके।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1988)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (324)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (608)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (472)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (249)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (181)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (360)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..