Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 22 अगस्त 2025 की ताजा 11 खबरें

राजस्थान की 22 अगस्त 2025 की ताजा 11 खबरें

  • सीएम भजनलाल ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के AI नवाचार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरकार की डिजिटल प्रगति और तकनीकी नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने AI के सही उपयोग से कराधान, उद्योग, शिक्षा और प्रशासन में हो रहे सकारात्मक बदलावों पर भी जोर दिया।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों व लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया।
  • NDA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के सांसदों के साथ बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में आगामी चुनाव रणनीति और समर्थन बढ़ाने पर चर्चा हुई।
  • अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रूपेश चौधरी ने खैरथल-तिजारा क्षेत्र के PHC कारोली, उपस्वास्थ्य केंद्र मैनाकी व भूरेड़ा का निरीक्षण कर NQAS सर्टिफिकेशन हेतु दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रमाणित संस्थानों को विकास हेतु वार्षिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • डीग में जिला कलक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें आमजन की परिवेदनाओं को सुनते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। विभिन्न जनसमस्याओं पर संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए गए।
  • जोधपुर में भाद्रपद की पहली बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन जयपुर-Delhi हाईवे सहित कई क्षेत्रों में जलभराव और जाम से हालात बिगड़े। बारिश में बाढ़ जैसे हालात बनने पर ट्रैफिक पुलिस, विभागीय कर्मचारी और आमजन को करना पड़ा भारी परेशानियों का सामना।
  • राजसमंद के भीम क्षेत्र में लेपर्ड शिकार मामले का बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शिकारी सहित दो दलालों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लेपर्ड की खाल बरामद की। वायरल वीडियो के आधार पर वन विभाग की रिपोर्ट पर कार्रवाई कर पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
  • डीग नगर परिषद द्वारा श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं बृज यात्रा मेले के तहत आयोजित अखिल भारतीय बृजभाषा कवि सम्मेलन में देशभर के कवियों ने अपनी ओजस्वी व हास्य रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतकार मोहन मोही वृन्दावन ने की और नगर परिषद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कवियों का स्वागत किया।
  • कोटा संभाग के सुल्तानपुर गांव में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, मुख्य सड़कों पर जलभराव से स्टेट हाईवे 70 सहित कई मार्गों पर वाहनों का डायवर्जन किया गया। प्रशासन ने हालात बिगड़ने की आशंका जताते हुए नदी-नालों व बहाव क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।
  • डीग में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने लाला मनोहर लाल खंडेलवाल कन्या विद्यालय में बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग का समन्वित प्रयास रहा।
  • राजस्थान में मानसून का असर जारी है और अगले 2-3 दिनों में दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है, जबकि जयपुर समेत कई जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?