Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  24 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 24 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 पर कहा कि निजी क्षेत्र को अनुमति देने के बाद आज 350 से अधिक स्टार्टअप अंतरिक्ष तकनीक में नवाचार और प्रगति के इंजन बने हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही निजी क्षेत्र द्वारा बनाया गया पहला PSLV रॉकेट लॉन्च होगा और भारत का पहला निजी संचार उपग्रह भी तैयार किया जा रहा है।

 

  • भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बिहार के चुनाव में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 'चोर-चोर' का शोर मचा रहे हैं और भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि वे ऐसे नेताओं के समर्थन में क्यों हैं जिन पर सबसे अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 

  • वाराणसी के बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) ने भारत का पहला रिमूवेबल सोलर पैनल पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया। 70 मीटर के इस प्रोजेक्ट में 28 सोलर पैनल हैं, जो 15 KWP तक बिजली उत्पन्न करते हैं। ये पैनल टिकाऊ, प्रभावी होने के साथ-साथ रखरखाव और मौसम अनुसार एडजस्ट करने में भी सक्षम हैं।

 

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान प्रदेश की जनता को लाभ पहुँचाएगा और वर्ष 2047 तक हरियाणा, प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ मज़बूती से खड़ा होगा

 

  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव'  पर कहा कि बार-बार चुनाव होने से 5 साल में करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होते हैं और अफसर-कर्मचारियों को बार-बार चुनावी कामों में लगाना पड़ता है। उन्होंने ज़ोर दिया कि अगर 5 साल में सिर्फ एक बार चुनाव हो तो खर्च भी घटेगा और विवाद भी कम होंगे।

 

  • उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली तहसील में कल रात हुई भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी खुद प्रभावित क्षेत्र में संचालन की निगरानी कर रहे हैं।

 

  • CBI ने मुंबई में अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। ये कार्रवाई एसबीआई को 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के कथित बैंक फ्रॉड मामले में की जा रही है। फिलहाल एजेंसी ने कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं।

 

  • केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने फैट लॉस और स्लिमिंग ट्रीटमेंट के बारे में भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने पर एक ब्यूटी, वेलनेस और पर्सनल केयर ब्रांड पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। विज्ञापन में यूएस-एफडीए-अप्रूव्ड कूलस्कल्प्टिंग प्रक्रिया का दावा किया गया था।

 

  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ‘म्हजे घर योजना’ पर पंचायतों और नगरपालिकाओं के साथ लाइव ऑनलाइन बातचीत की और नई बिल, सरकारी आदेश व सर्कुलर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह पहल हर गोवा परिवार के लिए आवास सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दिखाती है।

 

  • केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कोच्चि में अडानी लॉजिस्टिक्स पार्क का शिलान्यास किया। यह 70 एकड़ में बने 600 करोड़ रुपये के परियोजना से 1,500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे, निर्यात बढ़ेगा और विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा।

 

  • हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी भी भाषा या देश के खिलाफ उनकी कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जबरदस्ती भाषा थोपना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने दिल्ली में कहा कि प्यार और सम्मान से बातचीत में कोई समस्या नहीं, लेकिन जबरदस्ती नहीं चलेगी।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?