Dark Mode
  • day 00 month 0000
जानिए राजस्थान की 19 अगस्त 2025 की महत्वपूर्ण खबरें

जानिए राजस्थान की 19 अगस्त 2025 की महत्वपूर्ण खबरें

  • राजस्थान के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं ने राजनीतिक और विकास संबंधी विविध विषयों पर गहन चर्चा की और बेहतर सहयोग की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया।
  • जयपुर में RTE के तहत चयनित बच्चों के दाखिले न होने को लेकर अभिभावक लगातार विरोध कर रहे हैं,वहीं विपक्षी नेता टीकाराम जूली ने उनकी समस्या संसद में उठाने का वादा किया है। अभिभावक पिछले चार महीने से बच्चों की पढ़ाई शुरू कराने में विफल सरकार से नाराज हैं ।
  • जोधपुर की DST वेस्ट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से खाद के कट्टों में छिपाकर लाया जा रहा करीब 1058 किलो डोडा पोस्त बरामद किया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दो तस्करों को हिरासत में लिया है और मामले में जांच जारी है।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई में प्रदेश के नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और तत्काल निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ।
  • बीकानेर में कांग्रेस नेता भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने हरिके बैराज से पाकिस्तान भेजे जा रहे पानी और पश्चिमी राजस्थान के किसानों को सिंचाई पानी न मिलने के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने फसलें बर्बाद होने और सरकार की नीतियों पर नाराजगी जताई।
  • भिवाड़ी के समतल चौक स्थित एक स्टोर में अज्ञात बदमाशों ने बिना ताला तोड़े करीब 15 लाख रुपये का सामान चुरा ले गए, जिससे व्यापारियों में दहशत और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। चोरी की रहस्यमयी वारदात से बाजार में हड़कंप मच गया है।
  • बानसूर में हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पट्टियों से लिपटे पैरों के साथ ई-रिक्शा में बैठाकर कस्बे के मुख्य मार्गों पर जुलूस के रूप में घुमाया, जिससे लोगों में कानून का खौफ पैदा हो और खुलेआम दी गई चुनौती का जवाब दिया जा सके। पुलिस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में आमजन और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर में जनसुनवाई कर जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने का संकल्प लिया। उनका प्रयास हर नागरिक की समस्या का उचित निवारण सुनिश्चित करना है।
  • बारां के हनुमान नगर में एक सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने 5 जोड़ी आभूषण, टीवी और 22,500 रुपये चोरी कर लिए, परिवार मां के इलाज को कोटा गया था, लौटने पर चोरी का पता चला । वहीं पुलिस जांच में जुटी है।
  • डीग में राजस्थान अधीनस्थ सांख्यिकी संघ के जिला अध्यक्ष चुनाव में वीरेंद्र सिंह गुर्जर को 2 वोटों से जीत मिली है। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और हित में कार्य करने का भरोसा दिया।
  • राजस्थान में अगले दो-तीन दिनों में उदयपुर और जोधपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी, जबकि अन्य संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में मानसून तंत्र सक्रिय होने से अगस्त के अंतिम सप्ताह में पूरे राज्य में बारिश बढ़ने की उम्मीद है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?