Dark Mode
  • day 00 month 0000
जानिए राजस्थान की 10 अगस्त 2025 की खबरें

जानिए राजस्थान की 10 अगस्त 2025 की खबरें

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सतीश पूनिया ने शिष्टाचार मुलाकात की, जिसमें दोनों नेताओं ने राज्य के विकास, जनकल्याण और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भविष्य में प्रदेश की प्रगति को और तेज करने पर भी जोर दिया।
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बाड़मेंर में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में भाग लिया, जहां हस्तकला विशेषज्ञ रूमा देवी द्वारा समाज सेवा और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की सराहना की गई। उन्होंने ऐसे प्रयासों को सामाजिक-आर्थिक विकास का आधार बताया।
  • कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर स्थित अपने निवास पर जनसुनवाई में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए। इस दौरान आमजन से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दी गई।
  • चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने जनसुनवाई के माध्यम से निवास क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद किया और मुस्कान मेनारिया का राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद वॉलीबॉल टीम में चयन होने पर उनका स्वागत अभिनन्दन किया और हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
  • बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. एन.पी. सिंह ने कोटा प्रवास के दौरान कहा कि- सांस्कृतिक मूल्यों और आदर्श जीवन सिद्धांतों पर आधारित शिक्षा व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से गठित भारतीय शिक्षा बोर्ड (BSB), पतंजलि, हरिद्वार शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का नया अध्याय लिख रहा है।
  • तिजारा के आर्य समाज मंदिर में वेद प्रचार सप्ताह यानी श्रावणी पर्व का शुभारंभ अग्नि होत्र यज्ञ और ओ३म ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसमें वेद मंत्रोच्चारण, यज्ञ के महत्व पर चर्चा हुई। कार्यक्रम 15 अगस्त तक प्रतिदिन धार्मिक उत्साह के साथ जारी रहेगा।
  • बीकानेर में रक्षाबंधन पर महिलाओं व बालिकाओं ने BSF जवानों को राखी बांधकर पर्व मनाया साथ ही देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात वीरों का बढ़ाया हौसला।
  • किशनपोल विधानसभा में "हर घर तिरंगा यात्रा" और "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के कार्यक्रमों की तैयारी हेतु बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश मंत्री मंडन अजीत ने संबोधित किया। साथ ही इसमें कई बीजेपी कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहे।
  • कोटा पुलिस ने सट्टा के विरोध में कार्रवाई करते हुए 6 युवकों को गिरफ्तार किया, जो मल्टी फ्लैट में मोबाइल और ऐप के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट, फुटबॉल समेत कई गेम्स का सट्टा खिला रहे थे। जांच के दौरान करोड़ों का हिसाब और कई उपकरण बरामद हुए।
  • सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र में "हर घर तिरंगा यात्रा" और "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" को लेकर भाजपा की बैठक जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में आयोजित हुई, जिसमें 13 और 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
  • राजस्थान में मानसून का असर एक बार फिर देखने को मिल रहा है। जयपुर और अन्य जिलों में उमस के बाद हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में मेघगर्जन, हल्की वर्षा और तेज हवा की संभावना जताई है।


    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?