
पढ़िए राजस्थान की 02 अगस्त की महत्वपूर्ण 11 खबरें
-
Renuka
- August 2, 2025
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बांसवाड़ा के दौरे पर रहे, जहां जिला प्रशासन सहित भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया। वहीं सीएम भजनलाल ने राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे।
- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जोधपुर दौरे के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष की मांग पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा हुई, लेकिन राज्यसभा में विपक्ष का रवैया नकारात्मक रहा। उन्होंने राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं को धमकाने का आरोप लगाया।
- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया गया।
- बीकानेर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर NOPS के बैनर तले राष्ट्रव्यापी पेंशन आक्रोश मार्च निकाला गया। प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग ने केंद्र व राज्य सरकार से NPS फंड सरलीकरण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
- डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2025 के आयोजन की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं और समारोह को गरिमापूर्ण बनाने के निर्देश दिए गए।सुरक्षा, व्यवस्थापन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
- बारां में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा "लाडो उत्सव वर्षगांठ कार्यक्रम" का आयोजन कर लाडो प्रोत्साहन योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर नवजात बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया और लाभार्थी माताओं को संकल्प पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में बेटियों के शिक्षा व सशक्तिकरण पर जोर दिया गया।
- डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण कर साफ-सफाई, जल निकासी और मरम्मत कार्यों के कड़े निर्देश दिए और छात्राओं से सुविधाओं संबंधी जानकारी ली। उन्होंने जल, मिड-डे-मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
- खैरथल में त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने लाल मिर्च पाउडर के नमूने जांच कर लिए और व्यापारियों को खुले मसाले व तेल न बेचने और स्वच्छता बनाए रखने की कड़ी हिदायत दी। जांच रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- बीकानेर के कानासर की रोही से दो चिंकारा हिरणों के शिकारियों को क्षेत्रीय वन अधिकारियों की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर सेंट्रल जेल भेजा। इस कार्रवाई में वन अधिकारी महावीर , जेठमल शर्मा और अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- कोटा में उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के मार्गदर्शन में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की तीन बड़ी कार्रवाई में 167 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा, 114 ग्राम मेफे ड्रोन और 0.281 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं आगे की जांच जारी है।
- राजस्थान में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर के आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1864)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (302)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (771)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (566)
- व्यवसाय (167)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (446)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (205)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (94)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (342)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (3)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
9%
91%