
जानें अमित शाह ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया, लालकृष्ण आडवाणी को पीछे छोड़ा
-
Manjushree
- August 5, 2025
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इतिहास में सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री के पद पर बने रहने वाले नेता बन गए हैं। इसके साथ ही Homeminister ने पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lalkrishna Advani) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गृह मंत्रालय में 6 साल और 65 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है।
दिलचस्प बात यह है कि अमित शाह ने नया रिकॉर्ड ठीक उसी तारीख को बनाया, जब उन्होंने 6 साल पहले अनुच्छेद 370 हटाने की ऐतिहासिक घोषणा की थी। 5 अगस्त, मंगलवार का दिन गृहमंत्री अमित शाह के राजनीतिक सफर में एक बार फिर मील का पत्थर बन गया है। अमित शाह ने आडवाणी को पीछे छोड़ते हुए गृह मंत्री के पद पर रहते हुए 2,258 दिन पूरे कर लिए हैं। इस तरह से पूर्व गृह मंत्री ने लाल कृष्ण आडवाणी के 19 मार्च 1998 से लेकर 22 मई 2004 तक बतौर गृहमंत्री के पद पर सेवाएं , यानी 2,256 दिनों के कार्यकाल को भी पीछे छोड़ दिया है।
अमित शाह ने 30 मई 2019 को देश के गृह मंत्री का कार्यभार प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान संभाला था। तब से लेकर अब तक उन्होंने कई ऐतिहासिक और विवादास्पद फैसलों की अगुवाई की है। अमित शाह की उपलब्धि 2025 में अहम बात यह भी है कि अमित शाह ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़े फैसले लिए जिसकी खूब चर्चा भी हुई।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यकाल में 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया, जिसकी घोषणा खुद शाह ने संसद में की थी। नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) पारित किया गया. वहीं गृहमंत्री ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की शुरुआत भी हुई। तीन तलाक को लेकर गैरकानूनी घोषित करवाया और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाया।
अमित शाह नया रिकॉर्ड पर एनडीए की संसदीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह की इस उपलब्धि का जिक्र किया और उनकी तारीफ की और कहा कि वह अब सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री बन गए हैं। पीएम ने भाषण में कहा कि पांच अगस्त एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि इसी दिन पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था।
ऐसी ही जानकरी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. अमित शाह ने कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया?
Ans. गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को लालकृष्ण आडवाणी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गृह मंत्रालय में 6 साल और 65 दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया है।
Q2. क्या अमित शाह ने आडवाणी का रिकॉर्ड तोड़ दिया?
Ans. अमित शाह ने आडवाणी को पीछे छोड़ते हुए गृह मंत्री के पद पर रहते हुए 2,258 दिन पूरे कर लिए हैं। इस तरह से पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के 2,256 दिनों के कार्यकाल को भी पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए हैं।
Q3. भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृहमंत्री कौन हैं?
Ans. भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल में रहने वाले अमित शाह हैं।
Q4. अमित शाह की तुलना लालकृष्ण आडवाणी से क्यों हो रही है?
Ans. अमित शाह की तुलना लालकृष्ण आडवाणी रही है क्योंकि अबतक लालकृष्ण आडवाणी के बाद अमित शाह सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री के पद पर हैं।
Q5. अमित शाह कितने समय से भारत के गृहमंत्री हैं?
Ans. अमित शाह ने 30 मई 2019 को देश के गृह मंत्री का कार्यभार प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान संभाला था। 6 साल से भारत के गृहमंत्री के पद पर कार्यरत हैं।
Q6. लालकृष्ण आडवाणी कितने समय तक गृहमंत्री रहे थे?
Ans. 19 मार्च 1998 से लेकर 22 मई 2004 तक बतौर गृहमंत्री के पद पर सेवाएं दी हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1864)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (302)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (771)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (566)
- व्यवसाय (167)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (446)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (205)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (94)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (342)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (3)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..