Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  5 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 5 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

  • फिलीपींस के राष्ट्रपति बॉन्गबॉन्ग मार्कोस भारत की पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे, जहां MoS पी. मार्घेरिटा ने उनका स्वागत किया। यह दौरा भारत-फिलीपींस के बीच कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर हो रहा है। उम्मीद है कि इससे दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे।

 

  • राष्ट्रपति भवन में आदिवासी कार्य मंत्रालय की ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रमुख आदिवासी प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और समुदायों के विकास पर चर्चा की।

 

  • भारत ने यूएन के साथ मिलकर नेपाल में पोषित चावल और सप्लाई चेन को बेहतर बनाने की नई पहल शुरू की है। इस योजना के तहत भारत अपने अनुभव से नेपाल की मदद करेगा।

 

  • हैदराबाद में अचानक मौसम बदला और शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई और ट्रैफिक भी धीमा पड़ गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

 

  • महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को फटकार लगाए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बिना साक्ष्य के देशविरोधी बयान देना बंद होना चाहिए क्योंकि इससे जवानों का मनोबल टूटता है। फड़नवीस ने राहुल की भाषा की तुलना पाकिस्तान और चीन से की।

 

  • AIIMS दिल्ली में आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप 5.0 में TBP के 60 हिमवीरों ने "हर बूंद अहम – किसी की जीवनरेखा बनें" संदेश के साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर डायरेक्टर (मेडिकल) डॉ. एच.सी. लिंगराज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

  • सहारनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ₹381 करोड़ की लागत वाली 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किए। यह कार्यक्रम समावेशी विकास, आधारभूत ढांचे की मजबूती और सीधे आर्थिक सहयोग की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है

 

  • हरिद्वार में भारी बारिश और भूस्खलन के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन, SDRF, NDRF और पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जलभराव और खतरे वाले क्षेत्रों से लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।

 

  • उत्तर प्रदेश बाढ़ से जूझ रहा है, खासकर वाराणसी, प्रयागराज और बलिया में हालात गंभीर हैं। NDRF राहत और बचाव कार्य में लगी है, और DIG मनोज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में जलस्तर आज शाम तक स्थिर रहने के बाद घटने की उम्मीद है।

 

  • भारत ने लंदन के ओवल ग्राउंड में खेले गए 5वें टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य दिया था। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का समापन इसी रोमांचक जीत के साथ हुआ।

 

  • आईपीएस सोनाली मिश्रा ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है और अब वह 31 अक्टूबर 2026 तक इस पद पर बनी रहेंगी।

 

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?