Dark Mode
  • day 00 month 0000
सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों को दी बड़ी राहत

सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों को दी बड़ी राहत

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बाढ़ (flood) की भयावह स्थिति से निपटने के लिए खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। वहीं सीएम योगी औरैया (Auraiya) जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उन्होंने राहत सामग्री वितरित की और स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक पीड़ित तक सहायता पहुंचना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

सीएम योगी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र


बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) ने जनपद औरैया (Auraiya) में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावितों को बाढ़ राहत सहायता किट का वितरण भी किया । इसी के साथ सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि- हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी भी साझा की है।

सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश


बताया जा रहा है कि सीएम योगी (CM Yogi) ने बताया कि- सरकार लगातार राहत और बचाव के कार्य कर रही है। NDRF, SDRF और पीएसी फ्लड यूनिट की टीमें राहत कार्यों में लगी हैं। एनडीआरएफ की 16, एसडीआरएफ की 18 और पीएसी फ्लड यूनिट की 31 टीमें वर्तमान में 21 जनपदों में सक्रिय हैं। 1250 से अधिक नौकाएं तैनात की गई हैं जिससे प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन संभव हो सके। सभी जिलों में कंट्रोल रूम, बाढ़ चौकी, और भोजन व्यवस्था की गई है। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि- उत्तरप्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) ने घरों में फंसे लोगों को सूखा राशन भेजा है, जिसमें आलू, आटा, चावल, तेल सहित जरूरी सामग्री शामिल है। पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।


लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ

सीएम योगी (CM Yogi) ने बाढ़ पीड़ितों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया है । उन्होंने बताया कि- किसी व्यक्ति की मृत्यु पर चार लाख रुपये की सहायता राशि, मकान बह जाने पर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाएगा और पशु हानि पर भी आर्थिक सहयोग मिलेगा ।

सीएम योगी (CM Yogi) ने औरैया (Auraiya) के अस्ता मुस्तकिल, फरिहा गांव, चपटा गांव, सैदपुर, क्योंटरा, भरसेन, सलैया व जयकरन का पूर्वा जैसे क्षेत्रों के लाभार्थियों को कृषि अनुदान, मुख्यमंत्री आवास योजना और आपदा राहत राशि के चेक प्रदान किए। शोक संतप्त परिवारों को चार-चार लाख रुपये की मदद दी गई।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?