
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, 2183 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
-
Renuka
- August 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार यानी आज अपने संसदीय क्षेत्र उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी का दौरा (PM Modi Varanasi Visit) करेंगे, जहां वह करीब 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। यह पीएम मोदी का काशी दौरा 51वां (PM Modi Kashi Visit 51) होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी उनके साथ मंच साझा करेंगे। पीएम मोदी का वाराणसी दौरा (PM Modi Varanasi Visit) पूर्वांचल के विकास और खासकर रक्षाबंधन से पहले नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।
आज पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
बता दें कि पीएम मोदी का वाराणसी दौरा (PM Modi Varanasi Visit) के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया करेंगे। जिसके तहत सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पर्यटन और शहरी विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इनमें सड़क चौड़ीकरण, अस्पतालों का आधुनिकीकरण, शैक्षणिक संस्थानों का विस्तार, पेयजल और स्वच्छता योजनाएं, खेल आधारभूत ढांचे का निर्माण, होम्योपैथिक कॉलेज की स्थापना, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु घाटों का निर्माण, विद्युत और पार्किंग की व्यवस्था, तालाबों का पुनर्निर्माण, पुस्तकालय, पशु चिकित्सालय और डॉग केयर सेंटर शामिल हैं। वहीं सीएम योगी (CM Yogi) ने पीएम मोदी वाराणसी के दौरे (PM Modi Varanasi Visit) को लेकर जानकारी साझा की है। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी शेयर की है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में 'नई काशी' बहुआयामी विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2025
इसी क्रम में कल प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी में लगभग ₹2,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही अन्नदाता किसानों…
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे। जानकारी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को कुल 20,500 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए जाएंगे । यह निर्णय किसानों (farmers) की आय को सुनिश्चित करने और उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी का वाराणासी दौरा के दौरान सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस जनसभा में पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi ) दोनों उपस्थित रहेंगे। बीजेपी (BJP) का दावा है कि इस कार्यक्रम में 50,000 से अधिक लोग भाग ले सकते हैं। जनसभा में महिलाओं, किसानों, बुद्धिजीवियों, मीडिया कर्मियों और विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं। इसी के साथ पीएम मोदी का वाराणासी दौरा (PM Modi Varanasi Visit) न केवल विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए बल्कि आमजन से जुड़ने और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए भी अहम रहेगा ।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions
Q.1 पीएम मोदी ने वाराणसी में कौन-कौन सी परियोजनाओं का शिलान्यास किया?
Ans.- पीएम मोदी वाराणसी दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया ।
Q.2 2183 करोड़ की परियोजनाओं में मुख्य फोकस क्षेत्र कौन-कौन से हैं?
Ans.- 2183 करोड़ की परियोजनाओं में मुख्य फोकस सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पर्यटन आदि पर है।
Q.3 पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कब हुआ?
Ans.- पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज यानी 02 अगस्त को हुआ है।
Q.4 पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का स्थानीय विकास पर क्या असर होगा?
Ans.- पीएम मोदी का वाराणासी दौरा न केवल विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए बल्कि आमजन से जुड़ने और उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए भी अहम रहेगा ।
Q.5 क्या इन परियोजनाओं में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे?
Ans.- हां, संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी की इन विकास परियोजनाओं से रोजगार का नया अवसर प्राप्त होगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1864)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (302)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (771)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (566)
- व्यवसाय (167)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (446)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (205)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (94)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (342)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (3)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..