Dark Mode
  • day 00 month 0000
05 अगस्त 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें

05 अगस्त 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में रक्षाबंधन पर आयोजित "मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन, आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान" कार्यक्रम में शिरकत की, जिसमें डिप्टी सीएम दीया कुमारी और बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम ने रक्षाबंधन पर दो दिन रोडवेज में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की ।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अपने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर स्थित राजकीय आवास पर जनसुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों व कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
  • खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने हरसोली व मुंडावर में मसालों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे। व्यापारियों को खुले मसाले व तेल न बेचने और सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए ।
  • डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मरीजों से संवाद किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं, उपकरणों व साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लेते हुए सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए।
  • बारां के मंशापूर्ण गणेश मंदिर से चुराए गए दो चांदी के छत्र पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद कर लिए हैं। CCTV फुटेज के आधार पर हुई कार्रवाई में थाना कोतवाली बारां ने त्वरित अनुसंधान करते हुए सफलता पाई।
  • कोटा साइबर थाना पुलिस ने 6.10 लाख रुपये की ठगी मामले में आरोपी को आगरा से गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना बैंक खाता व सिम ठगों को किराये पर दे रखा था। SP तेजस्वनी गौतम ने नागरिकों से साइबर अपराध से सतर्क रहने और व्यक्तिगत बैंक जानकारी साझा न करने की अपील की।
  • बारां में जिला कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीमों ने उर्वरक विक्रेताओं पर सघन निरीक्षण कर 46 प्रतिष्ठानों की जांच की, जिसमें 10 को नोटिस और 3 के लाइसेंस निलंबित किए गए। प्रशासन ने अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
  • तिजारा के बावनठेड़ी गांव में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर विवाद गहराया, समाज ने पुलिस पर बर्बरता के आरोप लगाते हुए रोष जताया। वायरल वीडियो और ग्रामीणों के आरोपों के बीच जांच DSP शिवराज सिंह को सौंपी गई, SP ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।
  • बहरोड़ में रसद विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध गैस रिफिलिंग करते दो गोदामों पर दबिश देकर 10 सिलेंडर जब्त किए और एक गोदाम सीज किया। मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
  • श्रीमाधोपुर की क्रय-विक्रय सहकारी समिति में यूरिया खाद की भारी किल्लत से किसानों को भारी परेशानी, भीड़ में मारा-मारी और पुलिस के बल प्रयोग के बाद टोकन प्रणाली से खाद वितरण शुरू हुआ। किसान घंटों इंतजार के बावजूद खाद न मिलने से फसल नुकसान की आशंका जताते हैं।


    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?