Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan की आज की टॉप 11 खबरें

Rajasthan की आज की टॉप 11 खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाई माधोपुर के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों सर्वेक्षण कर स्थितियों का जायजा लिया साथ ही  लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को शीघ्र सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।

 

  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएँ सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, साथ ही ‘नए भारत के नए राजस्थान’ में सुशासन एवं जनकल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

 

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस बैठक में प्रदेश से जुड़ी प्रमुख मांगों और विकास कार्यों पर जोर दिया गया।

 

  • UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई आयोजित की साथ ही नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

 

  • बारां के अटरू थाना क्षेत्र में ठेकेदार से लूट व मारपीट की घटना का मास्टरमाइंड को एक अन्य आरोपी समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में पूर्व में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

 

  • 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत कुचामन में डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

  • राजसमंद दौरे पर पहुंचे राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा का ब्रह्म शक्ति संगठन व समाजसेवी द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया, इस अवसर पर उन्हें द्वारिकाधीश का प्रसाद व स्मृति-चिह्न भेंट किया गया। मंत्री ने क्षेत्र के सांस्कृतिक व पर्यावरणीय महत्व का अवलोकन कर विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई।

 

  • डीग में व्यापार समिति भवन की जर्जर हालत के बावजूद किरायेदार दुकानें खाली नहीं कर रहे हैं, समिति अध्यक्ष हरगोविंद ने मरम्मत हेतु बार-बार चेतावनी दी, परंतु किरायेदारों की अनदेखी से बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ मां के नाम" अभियान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के "हरियालो राजस्थान" मिशन के तहत नगर विधानसभा के आलमशाह बाघाका में जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा के नेतृत्व में 501 वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

  • डीग में श्रावण के अंतिम सोमवार को शिवालयों को रंगीन लाइटों से सजाकर भक्तों ने जलाभिषेक समेत विभिन्न पदार्थ चढ़ाकर विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा-अर्चना की, जबकि हरिद्वार से लाई गई गंगाजल से कांवड़िये भी आशुतोष का अभिषेक करते नजर आए।

 

  • राजस्थान में मानसून फिलहाल कमजोर है, लेकिन अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए अगले तीन घंटे में बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में सतर्क रहने को कहा है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?