
राजस्थान की 29 जुलाई 2025 की टॉप 11 खबरें
-
Renuka
- July 29, 2025
- वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधानसभा में विमुक्ति संस्थान की बालिकाओं से मुलाकात कर उनके शैक्षिक, कौशल व खेलों में योगदान की सराहना की और संस्थान को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। विमुक्ति संस्थान बालिकाओं को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा रहा है।
- सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी से मुलाकात कर राजस्थान के विकास पर चर्चा की और पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व व निरंतर सहयोग के लिए राज्य की ओर से आभार व्यक्त किया। डबल इंजन सरकार की सक्रिय प्रयासों से राजस्थान तेजी से विकास कर नए मुकाम हासिल कर रहा है।
- डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सुरक्षा एस्कॉर्ट ड्यूटी में हुए हादसे में घायल सुरक्षाकर्मियों का SMS अस्पताल जाकर हाल-चाल जाना और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
- नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा हुआ बताया और शिक्षा मंत्री की नाकामी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को शिक्षा मंत्री से इस्तीफा लेने की मांग की। उन्होंने शिक्षा विभाग की लापरवाही और आदेशों की अवहेलना को गहरा संकट बताया।
- "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत सवाई माधोपुर में वन मंत्री संजय शर्मा, विधायक जितेन के नेतृत्व में वन विभाग गेस्ट हाउस परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
- डीग के गांव अऊ स्थित गोपाल जी मंदिर पर आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह का समापन हवन में पूर्णाहुति व भंडारे के साथ हुआ, जिसमें ग्रामवासियों ने सुख-शांति की कामना की। कथा वाचक ने भागवत कथा के विविध प्रसंगों का रसपूर्ण वर्णन कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान से भावविभोर किया।
- बारां की सीतावाड़ी से कांवड़ यात्राएं डीजे और "हर हर महादेव" के जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक रवाना हुईं, जिसमें शाहाबाद तहसील के कई गांवों के युवा और बच्चे शामिल हुए। ये शिवभक्त शिव मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे, और उनकी यात्रा ने नेशनल हाईवे पर एक सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया।
- डीग में जिला कलेक्टर कौशल की अध्यक्षता में अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें बजट, शिक्षा, स्वास्थ्य, हरियालो राजस्थान अभियान जैसी प्रमुख योजनाओं पर कार्यवाही की जांच की गई। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा, जर्जर भवनों की मरम्मत और पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल पर विशेष जोर दिया।
- कोटा के रामगंजमंडी में भारी बारिश से बनी बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रभावित बस्तियों में राहत कार्यों का निर्देश देते हुए 6 बेघर परिवारों को स्कूल में शरण दी। उन्होंने स्थायी आवास और आवश्यक सामग्री जल्द उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
- पीएम मोदी के आह्वान और सीएम भजनलाल व प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देश पर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी ने नोखा स्थित स्कूल परिसर में "हरियालो राजस्थान" और "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
- राजस्थान में मानसून ने कहर बरपाया है, जहां कई इलाकों में भारी बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। मौसम विभाग ने दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पूर्वी हिस्सों में आज भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1820)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (294)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (758)
- खेल (357)
- धर्म - कर्म (553)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (438)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (202)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (144)
- बिहार (138)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (334)
- वीडियो (1036)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
9%
91%