
राजस्थान में मूसलधार बारिश का कहर, सड़कें डूबीं, स्कूल दो दिन बंद
-
Manjushree
- July 29, 2025
राजस्थान बारिश 2025 का कहर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों से राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राजस्थान में भारी बारिश के कारण भीलवाड़ा, कोटा, सिरोही, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ समेत 11 जिलों में एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
राजस्थान मूसलधार बारिश का कहर के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। कोटा (Kota) में रामगंजमंडी इलाके में 242 मिमी बारिश दर्ज की गई। नवनेरा डैम के 13 गेट खोलने पड़े, जिससे 8400 MCM पानी छोड़ा गया। भीलवाड़ा में ईरू नदी का पुल 5 फीट पानी में डूब गया और बिजोलिया में सड़क पर नाव चलती नजर आई।
मूसलधार बारिश के कहर से सिरोही जिले (Sirohi district) में स्कूल बस केरल नदी के पुल पर फंस गई। वहीं चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में दो बाइक सवार बेड़ाच नदी में बह गए। राजस्थान बारिश 2025 के बीच SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। स्कूल बंद होने का आदेश 29 जुलाई के लिए दिया गया है।
जयपुर, अजमेर और बांसवाड़ा (Jaipur, Ajmer and Banswara) में मूसलधार बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। ट्रैफिक जाम और निचले इलाकों में पानी भराव से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान मौसम अलर्ट के चलते प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।
राजस्थान मूसलधार बारिश को लेकर जयपुर मौसम विभाग (Jaipur Meteorological Department) ने बताया कि 29 और 30 जुलाई को राजस्थान में भारी बारिश जारी रहेगी। तीन जिलों में रेड अलर्ट, पांच में ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान मौसम अलर्ट के मुताबिक राहत की उम्मीद1अगस्त के बाद है।
राजस्थान बारिश 2025 के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक सामान्य से 88% ज्यादा बारिश हो चुकी है। कुल 693 बांधों की क्षमता में से 75.33% जलभराव हो चुका है और 226 बांध ओवरफ्लो कर रहे हैं। इससे कई इलाके बाढ़ जैसी स्थिति में पहुंच गए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने राजस्थान में भारी बारिश को कृषि और भूजल के लिए शुभ बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार की जलसंरक्षण योजनाएं जैसे 'कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान' (Karmabhoomi Se Matribhoomi Abhiyan) और 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' (Vande Ganga Jal Sanrakshan Jan Abhiyan)आने वाले वर्षों में 45,000 नई संरचनाएं तैयार करेंगी।
प्रशासन (Administration) ने राजस्थान में भारी बारिश से प्रभावित जिलों के लोगों से अपील की है कि वे गैर जरूरी यात्रा न करें और नदी-नालों के पास न जाएं। स्कूल बंद, ट्रैफिक अलर्ट, और बांधों के गेट खोलने जैसी सावधानियों के बावजूद स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1: बारिश के कारण किन इलाकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है?
Ans. राजस्थान में मूसलधार बारिश में भीलवाड़ा, कोटा, सिरोही, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ समेत 11 जिलों प्रभावित हुए हैं।
Q2 : राजस्थान में बारिश को लेकर राहत की उम्मीद कब है?
Ans. राजस्थान की मूसलाधार बारिश से राजस्थान मौसम अलर्ट के मुताबिक राहत की उम्मीद 1 अगस्त के बाद है।
Q3 : बारिश के चलते स्कूल कितने दिन तक बंद रहेंगे?
Ans. बारिश के चलते 2 दिन के लिए स्कूल बंद होने का आदेश दिया गया है।
Q4 : क्या राजस्थान में बाढ़ की स्थिति गंभीर है?
Ans. अगर ऐसे ही राजस्थान में बारिश का कहर जारी रहा तो, राजस्थान में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है।
Q5 :राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश होने वाला जिला कौन सा है?
Ans. राजस्थान का सबसे ज्यादा बारिश होने वाला जिला बांसवाड़ा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1820)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (294)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (758)
- खेल (357)
- धर्म - कर्म (553)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (438)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (202)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (144)
- बिहार (138)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (334)
- वीडियो (1036)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..