Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान के झालावाड़ जिले के सरकारी स्कूल की छत भरभराकर ढही, 4 बच्चों की मौत

राजस्थान के झालावाड़ जिले के सरकारी स्कूल की छत भरभराकर ढही, 4 बच्चों की मौत

राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawad) में शुक्रवार को सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। झालावाड़ के पीपलोदी में गाँव के सरकारी स्कूल की छत अचानक से भरभराकर ढह गई। ये हादसा तब हुआ जब क्लास के अंदर करीब 60 छात्र मौजूद थे। झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हादसे के बाद करीब 4 बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चों के घायल होने की खबर है। मलबे में करीब पच्चीस छात्र के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

 
पीपलोदी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। गाँव के लोगों की भारी भीड़ लगी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसमें से पच्चीस के दबे होने की आशंका है।

 

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल की छत गिरने से इलाके के लोग मदद के लिए तुरंत पहुंचे। मलबे में दबे बच्चों को लोग निकालने की कोशिश करने लगे। गाँव के लोगों  ने बताया कि, छत गिरने के बाद मलबे को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे स्कूल खंडहर में तब्दील हो गया हो।

सूचना के अनुसार झालावाड़ के पीपलोदी गांव का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल काफी पुराना था। सुबह स्कूल शुरू होने के कुछ समय बाद करीब साढ़े आठ बजे छत गिर गई। इलाके में बीते दिनों भारी बारिश हुई थी।

 

 राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि, झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।

 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि, "झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों और शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?