
पढ़िए आज 23 जुलाई की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Chhavi
- July 23, 2025
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना’ राजस्थान के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गैर-आयकरदाता नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान कर रही है।
- जोधपुर के एम.बी.एम. विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की उपस्थिति में मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि दीक्षांत केवल डिग्री नहीं, बल्कि कर्तव्य और चरित्र की नई शुरुआत है
- जयपुर स्थित राजकीय आवास पर जन सुनवाई के दौरान मंत्री मदन दिलावर ने आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन सेवा ही राजनीति का प्रथम उद्देश्य है। समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू हुए "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी ने सिविल लाइंस स्थित अपने कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों से पेड़ लगाने की अपील की गई।
- प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिल्ली स्थित आवास पर BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर के पूज्य संत श्री अक्षरप्रेम स्वामी जी और पूज्य विनम्रवदन स्वामी जी से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने जोधपुर में 25 सितंबर को होने वाले अक्षरधाम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का स्नेहपूर्वक आमंत्रण पत्र सौंपा।
- डीग में जिला निर्वाचन अधिकारी उत्सव कौशल की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बीएलए-2 नियुक्ति और एसआईआर कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई। निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने पर जोर दिया गया।
- श्रीमाधोपुर पुलिस ने सात माह से फरार चल रहे हत्या के प्रयास और लूट के मुख्य आरोपी देवीलाल जाट को गिरफ्तार किया है। डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता और थानाधिकारी विजय सिंह की टीम ने आरोपी को बोलेरो गाड़ी सहित पकड़ा। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
- बारां जिले के शाहाबाद में जिओ पेट्रोल पंप के पास ट्रोले और राजस्थान रोडवेज बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। बस में 30-35 यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ को चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए शाहाबाद और बारां के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
- डीग के नया बस स्टैंड स्थित राजकीय महाविद्यालय के सामने बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है, जहां खंभे से बिजली की नंगी केबलें मात्र 2-3 फीट की ऊंचाई पर लटक रही हैं। बरसात में इन तारों से छात्रों और स्थानीय लोगों को करंट का खतरा बना हुआ है। शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
- मुंडावर क्षेत्र के सराय कलां गांव में शनिवार से लापता 5 वर्षीय बच्चे के मामले में पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की जांच करते हुए CCTV फुटेज के आधार पर सगे चाचा मनोज कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
- शिकारपुरा धाम में संत श्री राजाराम जी महाराज की तपोभूमि पर पहुंचे मंत्री जोगाराम पटेल ने श्री श्री 1008 श्री राजेश्वर भगवान जी की पुण्यतिथि पर दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने गादीपति महंत श्री दयाराम महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
ऐसी जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1784)
- अपराध (135)
- मनोरंजन (290)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (747)
- खेल (354)
- धर्म - कर्म (545)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (537)
- हेल्थ (172)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (429)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (125)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (328)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%