
जानिए राजस्थान की 22 जुलाई 2025 के महत्वपूर्ण समाचार
-
Renuka
- July 22, 2025
- वासुदेव देवनानी ने जयपुर स्थित निवास पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात की, जहां उन्होंने तीज माता की सवारी में आमंत्रण प्राप्त किया। देवनानी ने इसे संस्कृति और नारी शक्ति का उत्सव बताया। इसके पश्चात उन्होंने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर सिविल लाइंस स्थित राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों से भेंट की। उन्होंने सभी की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
- बीकानेर के डूंगर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने सीएम के विरोध में यात्रा निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया और जयपुर रोड पर जाम लगाया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर रास्ता खुलवाया ।
- बारां के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15.5 किलोग्राम डोडा चूरा के साथ आरोपी राजेन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया। वहीं एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच थाना सारथल के थानाधिकारी गिर्राज द्वारा की जा रही है।
- डीग जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने नहरौली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण कर शिक्षण, मिड-डे मील, स्वच्छता व पोषण योजनाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
- बहरोड़ पुलिस ने लूट की मंशा से घूम रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को पिस्तौल, मैगजीन और तीन कारतूस सहित महिंद्रा थार कार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी पर राजस्थान-हरियाणा में हत्या के प्रयास, फायरिंग व कई एक्ट के आधा दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं।
- जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में खैरथल-तिजारा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जन परिवादों के त्वरित निस्तारण, वृक्षारोपण अभियान, जलभराव समाधान व मौसमी बीमारियों की रोकथाम सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
- डीग में IPS ओमप्रकाश मीणा ने पुलिस अधीक्षक पदभार संभाला, जहां उन्होंने अपराध नियंत्रण और साइबर क्राइम पर कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प जताया। उन्होंने युवाओं को नशामुक्त रखने और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने का भी वादा किया।
- बीकानेर में कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर लगाने, बदहाल बिजली व्यवस्था, करंट से हुई मौतों और निकाय चुनाव टालने के विरोध में बिश्नोई धर्मशाला से कलेक्ट्रेट तक जोरदार पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया और कलेक्टर नम्रता को ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित कई लोग मौजूद रहे।
- तिजारा विधायक बालकनाथ ने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित शिव कांवड़ शिविरों में भाग लेकर श्रद्धा और सेवा भाव से ओतप्रोत आयोजन की गरिमा बढ़ाई । 14 से 23 जुलाई तक चलने वाले इन शिविरों में उन्होंने नियमित सहभागिता की, जहां अनेक श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ मां के नाम" आह्वान पर पूर्व विधायक बलवीर लूथरा ने रायसिंहनगर में BSF अधिकारियों, नगर पालिकाध्यक्षों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1778)
- अपराध (133)
- मनोरंजन (290)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (746)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (543)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (171)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (427)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (196)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (124)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (91)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (327)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%