Dark Mode
  • day 00 month 0000
अक्षय-अरशद की कॉमेडी और इमोशन से भरपूर जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर हुआ लांच

अक्षय-अरशद की कॉमेडी और इमोशन से भरपूर जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर हुआ लांच

‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर फैंस का ख़तम हुआ इंतज़ार। अक्षय कुमार (Akshya Kumar) और अरशद वारसी (Arsad Warsi) की मच अवेटेड फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर आज 10 सितंबर को रिलीज हो गया है। ‘जॉली एलएलबी 3’ में कोर्ट रूम ड्रामा में अरशद वारसी, अक्षय कुमार धमाल मचाते नजर आएंगे।

 

जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर 3 मिनट 5 सेकंड का है। जिसमें इमोशनल और कॉमेडी भरपूर है। फिल्म में किसानों का दर्द दिखाया गया है। इस बार कहानी किसानों के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि जहां एक बड़ा आदमी है, जो किसानों की जमीन हड़प रहा है। दूसरी ओर छोटे किसान हैं, जो अपनी जमीन बचाने के लिए जॉली नंबर 1 यानी अरशद वारसी के पास पहुंचते हैं।

 

वहीं दूसरी ओर जॉली नंबर 2 यानी अक्षय कुमार पैसों के लालच में आकर बड़ी हस्ती गजराज राव के लिए केस लड़ते दिखाई दे सकते हैं। पिछली दो फिल्मों की तरह इस बार भी कहानी में कॉमेडी और इमोशनल एंगल और सामाजिक मुद्दे को भी उठाया गया है।

 

जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर में दोनों जॉली यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी को एकसाथ कोर्ट में देखकर जज त्रिपाठी यानी सौरभ शुक्ला के भी पसीने छूटते नजर आ रहे है। जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर में तीनों की तिगड़ी जिसमें जबरदस्त कॉमेडी का तड़का भी लगता नजर आ रहा है।

 

अक्षय-अरशद की कॉमेडी और इमोशन से भरपूर जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर हुआ लांच

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, गजराज राव, सीमा बिस्वास और अन्नू कपूर, राम कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे। हुमा कुरैशी जहां अक्षय कुमार की पत्नी बनी हैं, वहीं अमृता राव अरशद वारसी की पत्नी के रोल में हैं।

 

जॉली एलएलबी 3 सिनेमा घरों में 19 सितंबर के दिन रिलीज होगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय-अरशद की मच अवेडेड मूवी जॉली एलएलबी 3 फैंस को पसंद आएगी या नहीं। पिछली दोनों जॉली एलएलबी फिल्म ने दर्शकों के दिलों को जीता था।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?