
राजस्थान की 24 जुलाई 2025 की प्रमुख खबरें
-
Renuka
- July 24, 2025
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज कोटा स्थित आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन एवं कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में एक प्रभावी पहल साबित हो रही है।
- राज्यवर्धन राठौड़ ने कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के पर राजस्थान विधानसभा में शौर्य वाटिका का उद्घाटन कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। ‘एक पेड़ मां के नाम’ संकल्प के तहत सिंदूर का पौधा लगाया गया और वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वासुदेव देवनानी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे ।
- सचिन पायलट ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि- यह सिर्फ एक सामान्य इस्तीफा नहीं लगता, इसके पीछे कोई गंभीर वजह है। उन्होंने कहा कि जो बातें आज छिपी हैं, वो कल सामने आएंगी।
- बीकानेर में नव नियुक्त ACB डीआईजी भुवन भूषण यादव ने पदभार संभाला है। साथ ही कहा कि भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें 1064 पर दर्ज करवाई जा सकती हैं, कार्यालय या सीधे मुझसे भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ACB 24 घंटे अलर्ट है ।
- सीकर जिले के थोई थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर 3 आरोपियों को राजस्थान और यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी रिश्तों के बहाने एक परिवार से 8 लाख रुपये की ठगी की थी, अब रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।
- कोटा में 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने होटल, मैस, रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करते हुए 25 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और एक रेस्टोरेंट को सफाई की खराब स्थिति पर नोटिस जारी किया। सभी नमूनों को जांच के लिए कोटा प्रयोगशाला भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- डीग के खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गिव अप अभियान के तहत जिले में स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से 31,257 लोगों ने नाम हटाया और 1 लाख 9 हजार 808 नए लाभार्थी जोड़े जाने की जानकारी दी। उन्होंने समृद्ध परिवारों से अपील की है कि वे योजना से नाम हटाकर वंचितों को लाभ पहुंचाएं।
- खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को जांच, दवा वितरण और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही क्लीनिकों पर सख्त कार्रवाई व स्कूलों में दंत जांच अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
- कोटा जिला कलक्टर पीयूष ने शहर के बाल संरक्षण संस्थानों का निरीक्षण कर बच्चों और महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व पुनर्वास व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आत्मनिर्भरता, कौशल विकास व नियमित काउंसलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- भिवाड़ी के नए SP प्रशांत किरण के पदभार ग्रहण करने पर छठ पूजा सेवा समिति ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसमें समिति अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नए SP को शुभकामनाएं देते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।
- बीकानेर के एक मोहल्ले में बिजली चोरी के खिलाफ BKESL द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के चलते भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, कनेक्शन काटने और मीटर बदलने की कार्रवाई जारी है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1801)
- अपराध (136)
- मनोरंजन (293)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (752)
- खेल (355)
- धर्म - कर्म (549)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (539)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (432)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (220)
- महाराष्ट्र (142)
- बिहार (131)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (330)
- वीडियो (1035)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%