Dark Mode
  • day 00 month 0000
27 जुलाई 2025 की राजस्थान की प्रमुख खबरें

27 जुलाई 2025 की राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने मुख्यमंत्री निवास पर पीएम मोदी के ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण को सुना, जिसमें प्रधानमंत्री ने राजस्थान के ऐतिहासिक किलों की प्रशंसा करते हुए विकास और राष्ट्रहित में जनभागीदारी का आह्वान किया।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मानसरोवर सिटी पार्क में हरियाली तीज पर "हरियालो राजस्थान" और "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत 108 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह आयोजन हरित और स्वस्थ राजस्थान के निर्माण में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
  • अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने हरियाली तीज पर कटी घाटी कन्या उपवन में 10,000 पौधे लगाकर एक पेड़ माँ के नाम अभियान को बढ़ावा दिया। साथ ही किरोड़ी लाल मीणा समेत कई वरिष्ठ लोग भी मौजूद रहे। वहीं नगर वनों की स्थापना कर पर्यावरण और पर्यटन को सशक्त किया।
  • गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने डीग नगर विधानसभा में लाखों रुपए की लागत से 11 सड़कों के निर्माण व देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय पसोपा सहित कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर विकास कार्यों की जानकारी ली और भविष्य में क्षेत्र के सतत विकास का आश्वासन दिया।
  • भिवाड़ी में रेडक्रॉस सोसाइटी व रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने 125 यूनिट रक्तदान कर मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। इस आयोजन में वरिष्ठ अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे।
  • कोटा के रामगंजमंडी स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की जर्जर हालत पर उपमहापौर पवन मीणा ने औचक निरीक्षण के बाद गहरी नाराजगी जताई। जहां टपकती छतों के कारण छात्र गलियारा में पढ़ने को मजबूर हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में ऐसी स्थिति को शर्मनाक बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
  • बीकानेर में पीएम मोदी के "खेलो इंडिया, फिट इंडिया" अभियान के तहत BSF ने 10 किमी लंबी बाइक व साइकिल रैली निकाली, जिसमें अधिकारियों, जवानों और सिविल लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। DIG अजय ने इसे स्वास्थ्य व खेल जागरूकता का प्रयास बताया।
  • भिवाड़ी के RHB सेक्टर में दो फ्लैटों में चोरी की घटना से नाराज निवासियों ने SP ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया, जिसे थाना अधिकारियों की समझाइश के बाद समाप्त किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री भजनलाल भाजपा की अपील पर वरिष्ठ नेता प्रियंका बालन के नेतृत्व में अनूपगढ़ में "एक पेड़ मां के नाम" एवं "हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की गई।
  • जोधपुर के बालेसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छत और पिलर देर रात गिर गए, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सुबह बच्चों के खेलने पर घटना का पता चला और ग्रामीण मौके पर जुट गए ।
  • राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है, पिछले दो दिनों में कई इलाकों में तेज बारिश हुई है, जबकि मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?