
CM योगी से मिलने के बाद बृजभूषण सिंह बोले – राजनीति नहीं, सिर्फ गम-शिकवा शेयर किया
-
Manjushree
- July 22, 2025
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करीब 31 महीने बाद मुलाकात की। बृजभूषण सिंह का यू पी सीएम से मिलने के बाद सियासी खिचड़ियां पकने लगी है। लेकिन CM योगी से बृजभूषण शरण सिंह ने मीटिंग के बाद इसके पीछे की वजह बताई है। इस मुलाकात को बृजभूषण ने भावनात्मक बातचीत बताया। उनका कहना है कि इसमें कोई राजनीति नहीं थी, बस पुरानी बातें और गिले-शिकवे साझा किए गए।
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता बृजभूषण सिंह ने CM योगी से मुलाकात को लेकर बोले कि “जनवरी 2023 में मेरे ऊपर आरोप लगे थे, तभी से मैं योगी जी से नहीं मिला था। अब जब उन्होंने मिलने के लिए बुलाया, तो चला गया। बातचीत में कोई पॉलिटिक्स नहीं थी।” उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ से उनके रिश्ते 56 साल पुराने हैं, और ये मुलाकात भी घर के दो लोगों के बीच बात जैसी थी।
बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि, जनवरी 2023 में सीएम का कार्यक्रम रद्द हुआ था, तब से मैं उनसे दूर हुआ। मैंने तभी कहा था जब यू पी सीएम बुलायेंगे तो ही मिलने जायेंगे, अब जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं मिलने पहुंच गया। आप कह सकते हैं, मुलाकात में परिवार के दो लोगों ने अपना गम-शिकवा साझा किया, इसमें कुछ भी सियासी नहीं है।
हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह और योगी आदित्यनाथ मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि इसका संबंध 2027 के विधानसभा चुनावों से हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि यूपी में सभी पुराने नेता फिर से एक मंच पर आएं।
पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह, जो कि राम मंदिर आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं, का बीजेपी में अच्छा प्रभाव रहा है। हाल ही में महिला पहलवानों के आरोपों की वजह से उनका लोकसभा टिकट काटा गया था, लेकिन उनके बेटे करण भूषण को टिकट मिला और वह जीत भी गए।
इसलिए माना जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह और योगी आदित्यनाथ मुलाकात, सिर्फ दोस्ती की नहीं, भविष्य की राजनीति की नींव भी हो सकती है। बृजभूषण शरण सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात ने सियासी गलियारों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1778)
- अपराध (133)
- मनोरंजन (290)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (746)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (543)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (171)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (427)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (196)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (124)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (91)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (327)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..