Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 23 जुलाई की देश की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 23 जुलाई की देश की प्रमुख खबरें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी aaj यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे, जहां वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह किंग चार्ल्स 3 से भी भेंट करेंगे और भारत-यूके व्यापारिक नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

 

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में PWD की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सितंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने और रिंग रोड, एलिवेटेड कॉरिडोर जैसे प्रोजेक्ट्स पर तेज़ी से काम करने के निर्देश दिए। नवीन तकनीक व जर्जर पुलों की मरम्मत को प्राथमिकता देने को कहा।

 

  • दिल्ली सरकार ओलंपिक विजेताओं को सम्मानित करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेताओं को ग्रुप A की नौकरियां और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को ग्रुप B की नौकरियां देगी। यह घोषणा दिल्ली के मंत्री अश्विनी सूद ने की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के अनुसार सम्मान और अवसर मिलना चाहिए

 

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी कृषि अनुसंधान परिषद (UPCAR) के 36वें स्थापना दिवस पर कहा कि कृषि को पलायन नहीं, समृद्धि का माध्यम बनाना होगा। उन्होंने किसानों को सशक्त बनाने के लिए 'UPCAR' पहल की शुरुआत की, जो अनुसंधान, नवाचार और जलवायु अनुकूल विकास पर केंद्रित है।

 

  • दिल्ली विधानसभा परिसर में National e-Vidhan Application (NeVA) कक्ष का निरीक्षण करते हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जो 21 से 23 जुलाई तक चलेगा। इसका उद्देश्य विधायी कार्यों को काग़ज़ रहित और डिजिटल रूप से सक्षम बनाना है।

 

  • प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और INDIA गठबंधन के नेताओं संग बिहार में वोटरों के नाम काटने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि SIR के नाम पर 'वोटबंदी' संविधान प्रदत्त मताधिकार को छीनने की साजिश है। इससे पहले महाराष्ट्र में वोटर बढ़ाकर चुनाव चोरी का आरोप लगाया गया था

 

  • भारतीय सेना की एविएशन विंग को मिला अपाचे हेलिकॉप्टर्स का पहला बैच।ये अत्याधुनिक हमलावर हेलिकॉप्टर्स सेना की ऑपरेशनल क्षमताओं को करेंगे मजबूत। ADG PI ने इसे भारतीय सेना के लिए एक ऐतिहासिक और मील का पत्थर बताया।

 

  • चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक में भगवंत मान सरकार ने Land Pooling Policy 2025 में अहम बदलावों को मंजूरी दी। अब नोटिफिकेशन के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री और लोन मिलना जारी रहेगा, किसान विकास शुरू होने तक खेती कर सकेंगे और उन्हें सालाना ₹50,000 से ₹1 लाख तक की आमदनी मिलेगी

 

  • पटना में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन राष्ट्रपति बनता है या कौन इस्तीफा देता है, हमारी चिंता सिर्फ ये है कि बिहार का एक भी मतदाता वोटर लिस्ट से न हटे।

 

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश भाग्यशाली है, जहां देश के अन्य राज्यों की तुलना में अधिक वनसंपदा है। सरकार आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ वनसंपदा की समृद्धि पर भी सक्रियता से काम कर रही है, जिससे राज्य का संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके।

 

  • महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड की इंटीग्रेटेड स्टील परियोजना की आधारशिला रखी। यह प्रोजेक्ट जिले के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

 

 


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?