
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच कैंसिल करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कहा - इतनी जल्दी क्या है?
-
Manjushree
- September 11, 2025
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच 2025 को कैंसिल करने की दाखिल याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा -'मैच होने दीजिए, यह सिर्फ एक मैच है। दरअसल, याचिकाकर्ता ने आग्रह किया था कि मैच रविवार को होना है, इसलिए इस पर शुक्रवार को ही सुनवाई की जाए।
न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी (JK Maheshwari) और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई (Vijay Bisnoi) की पीठ ने एशिया कप 2025 भारत पाकिस्तान मैच में जल्दबाजी से इनकार करते हुए कहा, 'इतनी जल्दी क्या है? मैच इसी रविवार को है, अब किया भी क्या जा सकता है? याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की थी।
भारत पाकिस्तान मैच याचिका सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा, 'भले मेरा मामला कमजोर हो, लेकिन इसे सूचीबद्ध तो किया जाना चाहिए।' इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल लिस्टिंग से इनकार कर दिया।
एशिया कप 2025 भारत पाकिस्तान मैच को लेकर जनहित याचिका एल. एल. बी. की छात्रा उर्वशी जैन और तीन अन्य छात्रों की ओर से संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर याचिका में मांग की गई है कि भारत सरकार को निर्देश दिया जाए कि विदेशी धरती पर होने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला रोका जाए।
भारत पाकिस्तान मैच दायर याचिका में कहा गया कि कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब हमारे लोग शहीद हुए और हमारे सैनिकों ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। ऐसे समय में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के खिलाफ संदेश देगा। हम उसी देश के साथ खेल का जश्न मना रहे हैं जो आतंकवादियों को पनाह दे रहा है।
भारत पाकिस्तान मैच दायर याचिका में कहा गया कि इस मैच के होने से उन पीड़ितों के परिवारों की भावनाओं को भी ठेस पहुंच सकती है, जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों के हाथों अपनी जान गँवाई। राष्ट्र की गरिमा और नागरिकों की सुरक्षा मनोरंजन से पहले आती है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2105)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (344)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (868)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (643)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (566)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (494)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (226)
- दिल्ली (259)
- महाराष्ट्र (172)
- बिहार (188)
- टेक्नोलॉजी (190)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (377)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (53)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (12)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..