Dark Mode
  • day 00 month 0000
एश‍िया कप में भारत-पाक‍िस्तान मैच कैंस‍िल करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कहा - इतनी जल्दी क्या है?

एश‍िया कप में भारत-पाक‍िस्तान मैच कैंस‍िल करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कहा - इतनी जल्दी क्या है?

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच 2025 को कैंसिल करने की दाखिल याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा -'मैच होने दीजिए, यह सिर्फ एक मैच है। दरअसल, याचिकाकर्ता ने आग्रह किया था कि मैच रविवार को होना है, इसलिए इस पर शुक्रवार को ही सुनवाई की जाए।

 

न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी (JK Maheshwari) और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई (Vijay Bisnoi) की पीठ ने एशिया कप 2025 भारत पाकिस्तान मैच में जल्दबाजी से इनकार करते हुए कहा, 'इतनी जल्दी क्या है? मैच इसी रविवार को है, अब किया भी क्या जा सकता है? याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की थी।

 

भारत पाकिस्तान मैच याचिका सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा, 'भले मेरा मामला कमजोर हो, लेकिन इसे सूचीबद्ध तो किया जाना चाहिए।' इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल लिस्टिंग से इनकार कर दिया।


एशिया कप 2025 भारत पाकिस्तान मैच को लेकर जनहित याचिका एल. एल. बी. की छात्रा उर्वशी जैन और तीन अन्य छात्रों की ओर से संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर याचिका में मांग की गई है कि भारत सरकार को निर्देश दिया जाए कि विदेशी धरती पर होने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला रोका जाए।


भारत पाकिस्तान मैच दायर याचिका में कहा गया कि कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब हमारे लोग शहीद हुए और हमारे सैनिकों ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। ऐसे समय में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के खिलाफ संदेश देगा। हम उसी देश के साथ खेल का जश्न मना रहे हैं जो आतंकवादियों को पनाह दे रहा है।


भारत पाकिस्तान मैच दायर याचिका में कहा गया कि इस मैच के होने से उन पीड़ितों के परिवारों की भावनाओं को भी ठेस पहुंच सकती है, जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों के हाथों अपनी जान गँवाई। राष्ट्र की गरिमा और नागरिकों की सुरक्षा मनोरंजन से पहले आती है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?