Dark Mode
  • day 00 month 0000

"‘सैयारा’ से स्कैम न हो जाए यारा… यूपी पुलिस की चेतावनी – दिल दें, OTP नहीं!"

सैयारा स्कैम को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की एक मजेदार पोस्ट वायरल हो रही है। दरअसल, हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सैयारा’ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और पहले चार दिनों में करीब 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कर चुकी है। इसी फिल्म को लेकर यूपी पुलिस ने एक रचनात्मक अंदाज़ में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के खिलाफ जागरूकता फैलाने की कोशिश की है।

 

यूपी पुलिस चेतावनी देते हुए अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, "‘सैयारा’ से स्कैम ना हो जाए यारा… सैयारा देखकर लोग थिएटर में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब कोई 'I love you' बोले और फिर कहे – OTP भेजो प्लीज़, और अकाउंट में ₹0 का बैलेंस रह जाएगा।" पुलिस ने इसके साथ यह भी जोड़ा – दिल दें, OTP नहीं।

 

साइबर ठगी के मामलों में OTP फ्रॉड सबसे आम तरीका बन चुका है। साइबर ठग आजकल सोशल मीडिया या कॉल के जरिए पहले भरोसा जीतते हैं, फिर ओटीपी मंगाकर खाते खाली कर देते हैं। यूपी पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि कभी भी कोई OTP या पर्सनल जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।

 

Cyber Crime alert के तौर पर यूपी पुलिस की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने सलाह दी है कि अगर कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है, तो वह तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें। समय पर की गई रिपोर्टिंग से बड़ा नुकसान रोका जा सकता है।

 

साइबर सेफ्टी यूपी पुलिस द्वारा की गई यह पहल देशभर में लोगों को सचेत कर रही है। खासकर युवाओं में फिल्मी कंटेंट से जोड़कर सुरक्षा संदेश देना एक असरदार तरीका बन गया है। ऐसे पोस्ट न सिर्फ मनोरंजक होते हैं, बल्कि लोगों को ठगी से भी बचाते हैं।

 

UP Police के सोशल मीडिया पोस्ट को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यूजर्स ने इसे न सिर्फ मजेदार, बल्कि बेहद ज़रूरी संदेश बताया है। कुछ ने कहा कि ऐसा कंटेंट ही असली जागरूकता फैलाता है।

 

सावधानी बरतना आज के समय में हर यूजर की जिम्मेदारी बन गई है। बढ़ते डिजिटल लेनदेन के बीच OTP साझा करना खतरनाक साबित हो सकता है। याद रखें – प्यार में OTP नहीं, भरोसे में होशियारी ज़रूरी है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?