Dark Mode
  • day 00 month 0000
सैयारा फिल्म ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, अहान पांडे की धमाकेदार एंट्री

सैयारा फिल्म ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, अहान पांडे की धमाकेदार एंट्री

सैयारा फिल्म ने 21 करोड़ की ओपनिंग कर उड़ाए होश

 

नई रोमांटिक फिल्म "सैयारा" (Sayara Movie) ने सिनेमाघरों में लगातार तहलका मचा दिया है। बता दें कि मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी इस फिल्म से अहान पांडे (Ahaan Panday) ने अपना बॉलीवुड (Bollywood) डेब्यू किया है और उनकी पहली ही फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला है। बताया जा रहा है कि सैयारा फिल्म (Sayara Movie) में अहान (Ahaan Panday) के साथ अनीत पड्डा (Anit Padda) नजर आ रही हैं, जिनकी केमिस्ट्री को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं।


सैयारा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल

जानकारी के अनुसार- ओपनिंग डे पर सैयारा फिल्म (Sayara Movie) ने करीब 21 करोड़ रुपये का शानदार नेट कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे दिन भी दर्शकों का उत्साह बरकरार रहा और फिल्म ने कुल 40.87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सैयारा फिल्म (Sayara Movie) करीब चार से पांच दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। वहीं सैयारा फिल्म (Sayara Movie) की सफलता इतनी प्रभावशाली रही है कि इसके चलते 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट तक टाल दी गई है, ताकि सैयारा (Sayara Movie) के बिजनेस पर असर न पड़े। इससे जाहिर होता है कि फिल्म इंडस्ट्री में इस रोमांटिक ड्रामा को लेकर कितनी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।


अहान पांडे की डेब्यू पर भी चर्चा तेज

बता दें कि चंकी पांडे के भतीजे और चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे (Ahaan Panday) ने सैयारा फिल्म (Sayara Movie) में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने अभिनय कौशल का परिचय दिया है। दर्शक भी अब उनके बारे में और जानने के लिए उत्सुक हैं। अनन्या पांडे के कजिन के रूप में पहचाने जाने वाले अहान पांडे (Ahaan Panday) ने अपने दम पर पहचान बनानी शुरू कर दी है।


क्या है सैयारा फिल्म की कहानी

 

सैयारा फिल्म (Sayara Movie) की दिल को छूने वाली कहानी, शानदार म्यूजिक और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। कहा जा रहा है कि अहान पांडे (Ahaan Panday) ने अपनी पहली ही फिल्म से यह साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने आए हैं।

इसी के साथ सैयारा फिल्म (Sayara Movie) की इमोशनल लव स्टोरी में रिश्तों की गहराई और जिंदगी की जटिलताओं को दर्शाया गया है। वहीं दर्शकों ने सैयारा फिल्म (Sayara Movie) की कहानी से खासा जुड़ाव महसूस किया है, यही वजह है कि लगातार लोग थिएटर्स का रुख कर रहे हैं।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?