Dark Mode
  • day 00 month 0000
लोन फ्रॉड केस: ED ने अनिल अंबानी से 10 घंटे की पूछताछ, जाने क्या है पूरा मामला

लोन फ्रॉड केस: ED ने अनिल अंबानी से 10 घंटे की पूछताछ, जाने क्या है पूरा मामला

रिलायंस समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल अंबानी (Anil Ambani) मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ED ऑफिस पहुंचे। लोन फ्रॉड केस में पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय बुलाया गया था। ED की पूछताछ में इस बार कोई वकील मौजूद नहीं था और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई। यह ईडी की कार्रवाई इसलिए खास रही क्योंकि मामला सीधे तौर पर 17000 करोड़ का घोटाला से जुड़ा हुआ है।

 

इस लोन धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी से पूछताछ करीब 10 घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक ED जांच अपडेट के अनुसार, पूछताछ में उनसे शेल कंपनियों को दिए गए लोन, राजनीतिक फंडिंग और रिश्वत जैसे सवाल पूछे गए। इस बीच, रिलायंस ग्रुप पर जांच भी तेज हो गई है, जिसमें आरएएजीए कंपनियों के कागजात खंगाले जा रहे हैं।

 

पूछताछ के दौरान ईडी की कार्रवाई काफी सख्त रही। अनिल अंबानी से पूछा गया कि क्या 17000 करोड़ का घोटाला शेल कंपनियों के जरिए किया गया था? क्या इस लोन का पैसा किसी राजनीतिक पार्टी को दिया गया था? या क्या किसी बैंक अधिकारी को रिश्वत दी गई? हालांकि, अनिल अंबानी से पूछताछ के दौरान उन्होंने ज्यादातर सवालों पर चुप्पी साध ली और जानकारी देने के लिए समय मांगा।

 

ED जांच अपडेट से ये भी पता चला है कि अनिल अंबानी (Anil Ambani) के देश छोड़ने की संभावना को देखते हुए एजेंसी ने पहले ही उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया था। यह कदम ईडी की कार्रवाई के तहत लिया गया ताकि लोन फ्रॉड केस से जुड़े आरोपी भारत से भाग न सके। LOC सभी एयरपोर्ट्स और बंदरगाहों पर भेजी जा चुकी है।

 

यह मामला रिलायंस ग्रुप पर जांच यस बैंक से जुड़े 3,000 करोड़ रुपये के कथित लोन फ्रॉड से भी जुड़ी हुई है। लेकिन अब यह पूरा लोन धोखाधड़ी मामला करीब 17000 करोड़ का घोटाला बन चुका है, जिसमें कई शेल कंपनियों की भूमिका भी सामने आ रही है। ED की पूछताछ के बाद अनिल अंबानी को अगले हफ्ते फिर से बुलाया गया है।अनिल अंबानी से पूछताछ, लोन फ्रॉड केस, और रिलायंस ग्रुप पर जांच से जुड़ी यह ED जांच अपडेट देशभर में बड़ी खबर बन गई है। माना जा रहा है कि अगली पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

 

ऐसी ही जानकरी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?