
5 अगस्त 2025: क्या बड़ा करने वाली है मोदी सरकार?राष्ट्रपति से मीटिंग के बाद अटकलें तेज़
-
Anjali
- August 5, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अचानक मुलाकात ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। इस मुलाकात के बाद से सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि मोदी सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। अब सभी की नजरें टिकी हैं 5 अगस्त 2025 पर – क्या इस दिन केंद्र सरकार बड़ा ऐलान करने वाली है?
मोदी सरकार की रणनीति के तहत 5 अगस्त एक खास तारीख बनती जा रही है। याद दिला दें, 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किया गया था। फिर 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का शिलान्यास हुआ। अब 2025 में एक बार फिर मोदी सरकार की नई योजना को लेकर अटकलें तेज़ हैं ,क्या इस बार UCC लागू होने की संभावना है?
इस वक्त संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार योजना 2025 के तहत कुछ बड़े और संवेदनशील बिल ला सकती है। चर्चा है कि सरकार वन नेशन, वन इलेक्शन, नागरिकता संशोधन, या UCC (यूनिफॉर्म सिविल कोड) से जुड़े बिल को दोबारा पेश कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह 5 अगस्त 2025 मोदी फैसला के तौर पर इतिहास में दर्ज हो सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति से गुप्त बैठक ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। कहा जा रहा है कि यह मुलाकात मोदी सरकार की रणनीति का हिस्सा है और हो सकता है कि इसका सीधा संबंध जम्मू-कश्मीर के भविष्य से हो – जैसे विधानसभा चुनाव की घोषणा या राज्य का दर्जा बहाल करने की प्रक्रिया।
सोशल मीडिया पर 5 अगस्त 2025 को लेकर चर्चाएं तेज हैं। लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या मोदी सरकार इस दिन कोई बड़ा फैसला लेने जा रही है? क्या फिर कोई ऐतिहासिक घोषणा होगी? बीते सालों में इस तारीख पर हुए अहम फैसलों की वजह से लोगों की उम्मीदें और अटकलें दोनों बढ़ गई हैं। ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या 5 अगस्त 2025 को एक और बड़ा कदम उठाया जाएगा।
कुछ लोग मान रहे हैं कि सरकार इस दिन को फिर से इतिहास में दर्ज करना चाहती है, जबकि कुछ इसे महज संयोग मान रहे हैं। लेकिन बात यही है – जब मोदी सरकार की नई योजना सामने आती है, तो कुछ न कुछ बड़ा ज़रूर होता है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर अफवाहों पर यकीन न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ खास न हो, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि मोदी सरकार योजना 2025 में जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ अच्छा हो सकता है। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि “शायद कुछ बुरा नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ अच्छा भी नहीं होगा।”
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रणनीति आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। मोदी सरकार की रणनीति अब शायद UCC लागू करने और वन नेशन, वन इलेक्शन जैसे एजेंडों पर तेज़ी से आगे बढ़े।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. 5 अगस्त 2025 को मोदी सरकार क्या घोषणा कर सकती है?
Ans. संभावना है कि मोदी सरकार बड़ा फैसला जैसे UCC, वन नेशन वन इलेक्शन या जम्मू-कश्मीर से जुड़ी कोई घोषणा कर सकती है।
Q2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात किस मुद्दे पर हुई?
Ans. यह मुलाकात गोपनीय रही, लेकिन कहा जा रहा है कि यह मोदी सरकार योजना 2025 के तहत हुई है।
Q3. क्या धारा 370 जैसी कोई बड़ी घोषणा फिर से हो सकती है?
Ans. कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार कोई संवेदनशील फैसला दोबारा इसी तारीख पर ले सकती है।
Q4. 5 अगस्त को लेकर राजनीतिक अटकलें क्यों तेज़ हैं?
Ans. इस दिन पहले भी कई ऐतिहासिक फैसले हुए हैं और अब मोदी सरकार की रणनीति को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं।
Q5. क्या सरकार UCC लागू करने जा रही है?
Ans. UCC लागू होने की संभावना पर चर्चा तेज़ है। कई राज्य पहले ही इसकी तैयारी कर चुके हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1864)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (302)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (771)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (566)
- व्यवसाय (167)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (446)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (205)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (94)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (342)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (3)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..