Dark Mode
  • day 00 month 0000
पीएम मोदी का बेंगलुरु दौरा, बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन का उद्घाटन

पीएम मोदी का बेंगलुरु दौरा, बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार यानी आज 10 अगस्त 2025 को देश में कई बड़ी सौगात देंगे। आज पीएम मोदी बेंगलुरु दौरे (PM Modi Bengaluru Visit) पर रहेगें जहां पीएम मोदी (PM Modi) बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस (Bengaluru-Belgavi Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । इसके साथ ही पीएम मोदी डिजिटल माध्यम से अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) और अजनी-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को भी रवाना करेंगे ।

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अब देश के अलग-अलग राज्यों को जोड़ने का काम कर रही है, और पीएम मोदी की यह सौगात यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर उपलब्ध करा रही है। पीएम मोदी बेंगलुरु दौरा (PM Modi Bengaluru Visit) के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है ।


पीएम मोदी ने बेंगलुरु दौरे (PM Modi Bengaluru Visit) की जानकारी अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी है।

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की खासियत यह है कि- यह ट्रेन आधुनिक तकनीक से लैस है और महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है। बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के प्रमुख शहरों जैसे बेंगलुरु, धारवाड़, हुब्बलि, हावेरी, दावणगेरे, तुमकुर, यशवंतपुर और बेलगावी को जोड़ती है। वहीं अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) यात्रियों को कटरा, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी, ब्यास और अमृतसर तक तेज पहुंच प्रदान करेगी।

इसके बाद पीएम मोदी आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन पहुंचकर बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन (Bengaluru Metro Yellow Line) का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार यह लाइन 19.15 किलोमीटर लंबी है, और इसमें कुल 16 स्टेशन बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मेट्रो उद्घाटन बेंगलुरु के लिए एक ऐतिहासिक दिन साबित होगा ।


बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन (Bengaluru Metro Yellow Line) में शामिल स्टेशन जैसे आरवी रोड, रागी गुड्डा, जयदेव अस्पताल, बीटीएम लेआउट, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंफोसिस फाउंडेशन कोनप्पना अग्रहार आदि शहर की ट्रैफिक समस्या को काफी हद तक हल करेंगे। पीएम मोदी बेंगलुरु दौरा, वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) और बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन (Bengaluru Metro Yellow Line) का मेट्रो उद्घाटन बेंगलुरु के लिए विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?