Dark Mode
  • day 00 month 0000
गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर भूकंप के झटके, लोग घरों से निकले बाहर

गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर भूकंप के झटके, लोग घरों से निकले बाहर

गुजरात-राजस्थान सीमा (Gujarat Rajasthan Border) पर एक बार फिर भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि- यह झटके रात 9 बजकर 3 मिनट पर आए और गुजरात के बनासकांठा (Banaskantha) जिले के कई हिस्सों और राजस्थान (Rajasthan) के माउंट आबू समेत आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। बता दें कि भूकंप (earthquake) का केंद्र पालनपुर से 31 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 दर्ज की गई।


भूकंप के झटके से लोगों में दहशत

गुजरात-राजस्थान बॉर्डर (Gujarat Rajasthan Border) पर भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) सबसे ज्यादा बनासकांठा जिले की तहसीलों में महसूस किए गए। भूकंप के झटकों (Earthquake Tremors) के बाद लोग घबराकर घरों, दुकानों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप (Earthquake) की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, लेकिन लगातार झटकों की घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।

राजस्थान के माउंट आबू और आसपास भी कंपन


बता दें कि राजस्थान में भूकंप के झटके (Earthquake Tremors in Rajasthan) माउंट आबू, गिरवर, आकराभट्टा और मानपुर जैसे इलाकों में महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि कुछ सेकेंड के लिए जमीन में कंपन महसूस किया गया। लेकिन किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है। प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


पहले भी आए भूकंप के झटके


बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गुजरात-राजस्थान सीमा (Gujarat Rajasthan Border) पर भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए हों। इससे पहले 7 अगस्त को राजस्थान के प्रतापगढ़ में भी सुबह 10:07 बजे 3.9 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया था। इसकी पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने की थी।

इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, मध्य प्रदेश और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में भी पिछले एक महीने के भीतर भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) महसूस किए गए हैं। जयपुर, सीकर और झुंझुनूं जैसे इलाकों में करीब 10 सेकेंड तक कंपन दर्ज किया गया था। उस समय भूकंप (Earthquake) का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और तीव्रता 4.4 मापी गई थी।

चिंता का विषय बन रहा भूकंप


बताया जा रहा है कि अभी तक गुजरात-राजस्थान बॉर्डर (Gujarat Rajasthan Border) पर भूकंप के झटके (Earthquake Tremors) से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लगातार झटकों का आना एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। जानकारों का मानना है कि यह क्षेत्र सक्रिय टेक्टोनिक जोन में आता है, जहां हल्के से मध्यम भूकंप (Earthquake) समय-समय पर आते रहते हैं। प्रशासन और नागरिकों को सावधानी बरतने और आपदा प्रबंधन की तैयारियां बनाए रखने की सलाह दी गई है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?