Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़े राजस्थान की 07 अगस्त 2025 की महत्वपूर्ण खबरें

पढ़े राजस्थान की 07 अगस्त 2025 की महत्वपूर्ण खबरें

  • जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा-2025’ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम भजनलाल समेत वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। यह अभियान देशभक्ति और तिरंगे के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए जोश के साथ मनाया जा रहा है।
  • गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जारी प्रयासों की जानकारी दी और पर्यटन मंत्रालय के साथ समीक्षा बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। इस योजना में लैंड, वॉटर और स्किल डेवलपमेंट पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई में प्रदेश के नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने जनसेवा को विकास और राजस्थान के संकल्प से जोड़ा ।
  • बीकानेर कलेक्ट्रेट सभागार में सेंट्रल जेल के कैदियों द्वारा बनाए गए हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन रेंज IG हेमंत शर्मा ने किया। इस अवसर पर जेल में योग, शिक्षा, लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं के साथ नवाचारों की जानकारी दी गई।
  • भिवाड़ी के सैदपुर गांव में पूर्व मंत्री जगत सिंह दायमा की 23वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके स्मृति स्थल पर सामुदायिक गुर्जर भवन निर्माण व युवा खेल प्रतियोगिता आयोजित करने के प्रस्ताव रखे गए। समारोह में कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
  • बारां के शाहाबाद में राष्ट्रीय सहरिया दिवस की अनुमति मांगने पहुंचे भील समाज के लोगों से SDO द्वारा की गई अभद्रता और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय जनता ने प्रशासन से आरोपी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
  • कोटा के सरकारी स्कूल की जर्जर स्थिति को लेकर कांग्रेस महासचिव राखी गौतम ने सरकार को चेतावनी दी और बच्चों को हेलमेट पहनाकर सुरक्षा का संदेश दिया, वहीं शिक्षा मंत्री की अनदेखी पर सवाल उठाए गए।
  • त्योहारों को देखते हुए खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर के निर्देश पर चलाए गए मिलावट विरोधी अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने 350 लीटर मिलावटी दूध नष्ट कर गोदाम सील किया। छापे में दूध में मिलावट के लिए इस्तेमाल हो रहे पाउडर, तेल व अन्य सामग्री बरामद की गई।
  • कोटा जिला कलेक्टर पीयूष ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर खराब सड़कों पर नाराजगी जताई और केडीए अधिकारियों को रक्षाबंधन से पहले मरम्मत कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में नयापुरा सहित कई स्थान शामिल रहे।
  • भाजपा के 'वन एवं पर्यावरण अभियान' और "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत जोधपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी के नेतृत्व में चौकड़ी कला में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
  • केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, कोटा ने 69 मामलों में जब्त मादक पदार्थों का पर्यावरण-अनुकूल विधि से निस्तारण किया, जिससे नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार हुआ। यह अभियान युवाओं को नशे से बचाने और समाज को सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?