Dark Mode
  • day 00 month 0000
गूगल मैप पर निर्भर होने से बड़ा हादसा, बरेली में अचानक खत्म हुआ पुल, 3 लोगों की मौत

गूगल मैप पर निर्भर होने से बड़ा हादसा, बरेली में अचानक खत्म हुआ पुल, 3 लोगों की मौत

Uttar Pradesh :  जीपीएस सिस्टम पर निर्भर होकर मंजिल तक पहुंचना कभी-कभी खतरनाक हो सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। ये तीनों युवक गूगल मैप के जरिए एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।


अधूरे पुल से गिरी कार, बड़ा हादसा
जीपीएस सिस्टम पर निर्भर होकर यात्रा करना कभी-कभी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, जैसा कि उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला हादसा । इस हादसे में 3 युवकों की जान चली गई। ये तीनों युवक गूगल मैप के जरिए एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन सिस्टम की लापरवाही के कारण वे मौत के रास्ते तक पहुंच गए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि- हादसा जीपीएस की वजह से हुआ, क्योंकि नकली या अधूरी जानकारी के चलते वे एक असुरक्षित रास्ते पर पहुंच गए, जहां से उनका वाहन खतरनाक तरीके से गिर गया।


पुलिस की प्रतिक्रिया
इस हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि- रविवार को एक कार खालपुर-दातागंज मार्ग पर पुल से गिरकर रामगंगा नदी में समा गई, जिससे तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस को शक है कि चालक ने जीपीएस सिस्टम के निर्देशों पर विश्वास करते हुए असुरक्षित मार्ग पर गाड़ी चला दी, जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हुआ। यह दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब पीड़ित बरेली से बदायूं जिले के दातागंज जा रहे थे।


मौके पर ग्रामीणों ने दी सूचना
पुलिस के मुताबिक - कार के पुल से गिरने की जानकारी पहले स्थानीय ग्रामीणों ने दी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने दावा किया कि सभी लोग जीपीएस के निर्देशों पर यात्रा कर रहे थे। जब गाड़ी पुल पर पहुंची, तो अचानक आधे रास्ते में पुल समाप्त हो गया, जिससे कार कई फीट नीचे नदी में गिर गई। परिवार के लोग विभागीय अधिकारियों को भी दोषी मानते हैं, उनका कहना है कि पुल को अधूरा छोड़ दिया गया था और सुरक्षा के लिए कोई बैरिकेड्स भी नहीं लगाए गए थे, जिससे यह हादसा हुआ।


गूगल मैप से हो रहे कई हादसे
आपको बता दें कि गूगल मैप (Google Map) ने हाल के वर्षों में लोगों की यात्रा को बेहद आसान बना दिया है। हाईस्पीड इंटरनेट की उपलब्धता के साथ, लोग अब गूगल मैप्स के सहारे दुर्गम स्थानों तक पहुंचने में सक्षम हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां और कैब सेवाएं भी पूरी तरह से इस पर निर्भर हैं। हालांकि, इस तकनीकी सुविधा के साथ कुछ खतरनाक धोखे भी जुड़े हुए हैं। वहीं गूगल मैप्स के जरिए कई बार लोग ऐसे रास्तों पर पहुंच जाते हैं, जो पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होते।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?