Dark Mode
  • day 00 month 0000
वसुंधरा राजे क्यों भड़की अफसरों पर, मांगा हिसाब

वसुंधरा राजे क्यों भड़की अफसरों पर, मांगा हिसाब

 

वसुंधरा राजे अधिकारियों पर भड़कीं, कहा अधिकारी तृप्त हैं, जबकि जनता त्रस्त है।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे झालावाड़ दौरे के दौरान अफसरों पर गुस्सा होते नजर आईं। झालावाड़ में पानी की समस्या का पता चलने पर वसुंधरा राजे ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

 

पानी के संकट के निवारण का आदेश


वसुंधरा राजे ने बढ़ती गर्मी के साथ हो रहे पेयजल की समस्या को देखते हुए रायपुर कस्बे के ग्रामीणों को पानी को लेकर समस्या के समाधान के लिए जलजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को इसके तुरंत समाधान के आदेश दिए।

 

नरेंद्र मोदी के 42 हजार करोड़ की सौगात

 

बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42 हजार करोड़ जलजीवन मिशन की सौगात दी है। राजस्थान के अफसरों को सख्त निर्देश दिया कि पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया? पेयजल संकट के निवारण के लिए हमारी सरकार पैसे दे रही है, लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे। इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल हैं। अभी तो अप्रैल का हाल है, जून-जुलाई में क्या होगा?

 

ये भी पढ़े- राजस्थान स्थापना दिवस आज, समृद्ध विरासत और गौरव का उत्सव, सीएम भजनलाल ने दी बधाई

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जाहिर किया गुस्सा

 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पानी के चल रहे संकट के मुद्दे को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा किया और लिखा, "क्या जनता को प्यास नहीं लगती है? सिर्फ आप अफसरों को ही लगती है। गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है, अफसर तृप्त हैं। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचे। अफसर सो रहे हैं और लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।"

 

वसुंधरा राजे के इस सवाल पर अधीक्षण अभियंता दीपक सिंह झा सहित वहां मौजूद कोई अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वसुंधरा राजे ने आगे कहा, "लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए। झालावाड़ में ऐसा हरगिज नहीं चलेगा।"

 

 

वसुंधरा राजे का बयान के पोस्ट के बाद सियासी हलचल मच गई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मुद्दे को तुरंत उठाया और भाजपा सरकार पर हमला बोल दिया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि "जब भाजपा के वरिष्ठ नेता ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं, तो यह स्पष्ट संकेत है कि सरकार जमीनी हकीकत से पूरी तरह कट चुकी है।"

 

वहीं, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी वसुंधरा राजे की फेसबुक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि "अब तो राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री भी कह रही हैं जनता परेशान है, अफसर सो रहे हैं, अब तो नींद से जागो भजनलाल।"

 

बता दें कि वसुंधरा राजे के बेटे और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी उनके साथ थे। इसके बाद वसुंधरा राजे ने कड़ोदिया गांव में सीएचसी भवन और मथानिया में पीएचसी भवन का उद्घाटन किया। सांसद रह चुकी वसुंधरा जी ने चुनाव झालावाड़ से जीता था।

 

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?