Dark Mode
  • day 00 month 0000
ज्योतिष शास्त्र में क्या है शुक्र ग्रह क्या महत्व ? क्या हैं शुक्र ग्रह के मजबूत होने के लक्षण ?

ज्योतिष शास्त्र में क्या है शुक्र ग्रह क्या महत्व ? क्या हैं शुक्र ग्रह के मजबूत होने के लक्षण ?

ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह हैं और सभी ग्रहों का अपना-अपना महत्व है। इन ग्रहों का व्यक्ति के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। जहां उच्च का सूर्य व्यक्ति के मान-सम्मान को बढ़ाता है, व्यक्ति को समाज में प्रसिद्धि मिलती है, वहीं अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत है, तो इस स्थिति में जातक सुख-समृद्धि, भोग-विलास, भौतिक सुख, वैभव, ऐशो-आराम को भोगता है। तो आइए कि शुक्र ग्रह का क्या महत्व है ?

 

शुक्र ग्रह का महत्व

ज्योतिष में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह की संज्ञा दी गई है। ज्योतिष में शुक्र की 2 राशियां हैं, पहली वृषभ और दूसरी तुला कुंडली में। अगर शुक्र इन 2 राशियों में है और किसी पाप ग्रह जैसे राहु, केतु, शनि की दृष्टि नहीं है, तो इस स्थिति में शुक्र की स्थिति अनुकूल मानी गई है। वहीं कन्या राशि शुक्र की नीच राशि मानी गई है, जबकि मीन राशि शुक्र की उच्च राशि मानी गई है।

 

शुक्र कमजोर होने से होने वाले नुकसान

1] अगर किसी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो जातक को जीवनभर आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर आपका शुक्र कमजोर है, तो यह विवाह और संतान सुख में भी बाधा उत्पन्न करता है।

2] कमजोर शुक्र व्यक्ति के प्रेम-प्रसंग में बाधा डालता है और कभी-कभी प्रेम प्रसंग में दूरियां भी आ जाती हैं।

3] शुक्र कमजोर है तो इस स्थिति में व्यक्ति को घर-परिवार या जीवनसाथी का सुख प्राप्त नहीं होता।

4] कमजोर शुक्र आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित करता है और कभी-कभी जातक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर यानि विवाहेत्तर संबन्ध भी होते हैं।

 

ये भी पढ़ें- क्यों अचानक बढ़ने लगती हैं पति-पत्नी के बीच दूरियां ? जानें अपने ग्रहों की स्थिति और दशा

 

वहीं जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है, उनमें कुछ खास तरह के लक्षण देखे जाते हैं।

 

1] जातक के चेहरे की चमक खत्म हो जाती है

[2] जातक को आंखों की समस्या रहती है

[3] जातक का व्यक्तित्व आकर्षक नहीं होता

[4] जातक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है

[5] कमर में दर्द रहता है

[6] जातक में आत्मविश्वास की कमी होती है

[7] जातक को कला और सौंदर्य में कोई रुचि नहीं होती

[8] जातक को जीवन में छोटी-छोटी जरूरतों के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है

[9] जातक के तरक्की के रास्ते में बहुत सी रुकावटें आती हैं

10] कमजोर शुक्र वाले जातकों को इसके अलावा आंखों से जुड़ी परेशानी, अपच, मिर्गी, गले के रोग, पीलिया, शुगर जैसी बीमारियों से भी जूझना पड़ता है।

 

ये भी पढ़ें- कर्म फलदाता शनि : कैसे करें शनि की पूजा और क्या है शनि की पूजा में दान का विधान ?

 

क्या हैं शुक्र को मजबूत करने के उपाय और क्या हैं दान के प्रावधान ?

  • शुक्र ग्रह का रंग सफ़ेद चमकदार है। ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो इस स्थिति में शुक्रवार के दिन मोती, दही, खीर, चांदी, चावल या चमकीले रंग के कपड़ों का दान करें।

 

  • इसके साथ ही ज्योतिष में शुक्र ग्रह को स्त्रीतत्व से जोड़ा गया है। इसलिए अगर संभव हो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का उपवास रखें। शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए शुक्रवार के दिन चांदी की बांसुरी भगवान कृष्ण को अर्पित करें।

 

  • अगर आपके वैवाहिक और प्रेम प्रसंगों में किसी भी तरह की बाधा आ रही है, तो ऐसे में शुक्रवार को महादेव और मां पार्वती को लाल गुलाब अर्पित कर सकते हैं।

 

  • अगर शुक्र कमजोर है तो जातक को शुक्रवार, मंगलवार, गुरुवार को मांस-मदिरा के सेवन से भी बचना चाहिए

 

  • शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए शुक्र के बीज मन्त्र ॐ द्राम द्रिम द्रौं सः शुक्राय नमः का 108 बार जाप करें

 

  • हाथ में चांदी का कंगन या स्फटिक की माला धारण करें। इसके अलावा सफेद पुखराज भी धारण कर सकते हैं

 

शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने के लिए पहनें हीरा या ओपल

ज्योतिष में शुक्र के 2 रत्न बताए हैं- ओपल और हीरा

1] ओपल- ओपल शुक्र ग्रह का ज्योतिष रत्न कहा है। ये वैवाहिक आनंद, प्रेम, आपसी रिश्ते, साथी, प्रजनन क्षमता, संबंध की घनिष्ठता के लिए पहनते हैं। ओपल के लिए चांदी या वाइट गोल्ड, प्लेटिनम किसी भी धातु या मिश्र धातु में पहना जाता है।

 

2] हीरा- ओपल की तरह हीरा भी शुक्र का रत्न है। हीरे को भी शुक्रवार के दिन धारण कर सकते हैं। हीरे को भी सोने या चांदी में जड़वाकर धारण कर सकते हैं। हीरे को धारण करने से पहले इसे शुद्ध करना जरूरी है। हीरा धारण करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है और कुछ राशियों के लिए हीरा भाग्योदय भी बनता है। लेकिन अगर हीरा आपके लिए अनुकूल नहीं है और अगर आप इसे धारण करते हैं, तो आपको वैवाहिक और प्रेम संबंधों में परेशानी आ सकती है। इसलिए अगर आप हीरा धारण करते हैं, तो किसी ज्योतिष से सलाह लेकर धारण करें।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?