Dark Mode
  • day 00 month 0000
गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या, पशु तस्करों ने मुंह में गोली मारी-परिजन धरने पर बैठकर मांग रहे न्याय

गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या, पशु तस्करों ने मुंह में गोली मारी-परिजन धरने पर बैठकर मांग रहे न्याय

गोरखपुर में NEET छात्र हत्या का मामला सामने आया है। जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआचापी गांव में पशु तस्करों ने नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता को गोली मारकर हत्या कर दी। पशु तस्कर छात्र को जबरन गाड़ी में बैठाकर करीब चार किलोमीटर दूर ले गए और फिर उसकी हत्या कर शव फेंककर फरार हो गए। इस क्रूर घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश फैलाया है और ग्रामीण न्याय की मांग गोरखपुर प्रशासन से करने लगे हैं।

 

घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजन धरने पर बैठ गए। गोरखपुर NEET छात्र हत्या की घटना के बाद ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड जाम लगा दिया। उग्र भीड़ ने एक डीसीएम गाड़ी पकड़कर आग लगा दी और एक तस्कर को पकड़कर जमकर पीटा। इस बीच पुलिस टीम और SP नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव सहित पिपराइच थानेदार पुरुषोत्तम घायल हो गए।

 

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि दीपक गुप्ता NEET की तैयारी कर रहा था। सोमवार देर रात पशु तस्कर तीन गाड़ियों में गांव पहुंचे और मवेशियों को पकड़ने लगे। दीपक ने विरोध किया तो तस्करों ने उसे पकड़कर गाड़ी में बैठाया और एक घंटे तक घुमाने के बाद उसके मुंह में गोली मार दी। शव को सरैया गांव में फेंक दिया गया। गोरखपुर NEET छात्र हत्या की इस घटना से परिजन और ग्रामीण पूरी तरह सदमे में हैं और आरोपी तस्करों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

 

गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने न्याय की मांग गोरखपुर प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपी पशु तस्करों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए। घटना के बाद पुलिस ने एक तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि बाकी फरार तस्करों की तलाश जारी है। परिजन धरने पर बैठकर अपनी मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं।

 

जानकारी के मुताबिक इस मामले में गोरखपुर हिंसा का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया। मौके पर चार थानों की फोर्स और PAC को तैनात किया गया। अधिकारी लगातार परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। गोरखपुर NEET छात्र हत्या और पशु तस्कर हत्या मामले ने पूरे जिले में चिंता और गुस्सा पैदा कर दिया है।

 

यह घटना साबित करती है कि गोरखपुर में पशु तस्करी के खिलाफ कड़े कदम उठाना अब बेहद जरूरी है। परिजन धरने पर बैठकर न्याय की मांग गोरखपुर प्रशासन से कर रहे हैं और पूरी जनता इस क्रूर हत्या की निंदा कर रही है। गोरखपुर हिंसा के इस मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर आरोपी तस्करों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?