Dark Mode
  • day 00 month 0000
ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख एक दिन और बढ़ाई गई, अब मंगलवार तक की मोहलत

ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख एक दिन और बढ़ाई गई, अब मंगलवार तक की मोहलत

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने घोषणा की है कि ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख अब 16 सितंबर 2025 कर दी गई है। पहले यह डेडलाइन 15 सितंबर थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते इसे एक दिन आगे बढ़ाया गया। इस तरह अब टैक्सपेयर्स को ITR फाइल करने की मोहलत मंगलवार तक मिल गई है। यह फैसला उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो पोर्टल पर रिटर्न भरने में परेशानी का सामना कर रहे थे।

 

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने बताया कि ITR की नई डेडलाइन 16 सितंबर होगी। पहले इसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर 15 सितंबर किया गया था। अब दूसरी बार इसे आगे बढ़ाया गया है। ITR डेडलाइन 2025 को बढ़ाने का कारण ई-फाइलिंग पोर्टल की धीमी गति और तकनीकी खामियां बताई गई हैं।

 

विभाग ने कहा है कि Income Tax Return last date को बढ़ाने से टैक्सपेयर्स को अतिरिक्त समय मिलेगा। 16 सितंबर की रात 12 बजे से सुबह 2:30 बजे तक पोर्टल पर मेंटेनेंस भी किया जाएगा। हालांकि, विभाग ने अपील की है कि सभी लोग समय पर ITR फाइल करें ताकि आखिरी वक्त की दिक्कतों से बचा जा सके।

 

अगर कोई व्यक्ति ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख यानी 16 सितंबर तक रिटर्न दाखिल नहीं करता, तो उसके पास 31 दिसंबर तक विलंबित रिटर्न फाइल करने का विकल्प रहेगा। लेकिन इस स्थिति में उसे लेट फीस देनी होगी। जिनकी आय 5 लाख रुपये से अधिक है, उनके लिए 5000 रुपये का जुर्माना और जिनकी आय 5 लाख से कम है, उनके लिए 1000 रुपये का जुर्माना तय है।

 

विशेषज्ञों का कहना है कि देर से रिटर्न भरने पर न केवल पेनल्टी लगती है बल्कि टैक्स बकाया पर हर महीने 1% ब्याज भी देना पड़ता है। इसके अलावा रिफंड मिलने में देरी होती है। इसी वजह से सरकार ने ITR की नई डेडलाइन बढ़ाकर एक दिन का समय और दिया है।

 

15 सितंबर तक रिकॉर्ड 7.3 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के 7.28 करोड़ से भी अधिक है। लगातार बढ़ते आंकड़े दिखाते हैं कि लोग अब समय पर रिटर्न फाइल करने के प्रति ज्यादा सजग हो रहे हैं।

 

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने टैक्सपेयर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बार भी बड़ी संख्या में रिटर्न दाखिल हुए हैं। साथ ही, विभाग ने ITR डेडलाइन 2025 तक शेष टैक्सपेयर्स से अपील की है कि वे अपनी जिम्मेदारी समय पर पूरी करें।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?