
वायरल खबर: क्या वाकई में शैतानी गुड़िया है "लाबुबू डॉल"? जानिए इसकी असली सच्चाई
-
Manjushree
- July 17, 2025
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 'अजीब सी गुड़िया' खूब वायरल हो रही है, जिसका नाम है लाबुबू डॉल (Labubu Doll)। इसके वायरल होने की दो वजह है पहली इसका सेलेब्रिटीज से कनेक्शन होना और दूसरी इंस्टाग्राम वायरल वीडियो में इस डॉल का शैतानी होना।
कुछ लोग लाबुबू डॉल (Labubu Doll) देखकर डर गए और इसे "शैतानी डॉल" कहने लगे। यहां तक कि कई लोग इसे हॉरर मूवी की मशहूर एनाबेल डॉल (Annabelle Doll) से भी तुलना करने लगे। लेकिन क्या वाकई में लाबुबू डॉल डरावनी है? आइए, इस गुड़िया की पूरी कहानी आसान शब्दों में समझते हैं।
कहां से शुरू हुई अफवाह?
शैतानी गुड़िया (Labubu Doll) की कहानी शुरुआत एक इंस्टाग्राम वीडियो से हुई। जिसमें लाबुबू डॉल को एक डरावनी तस्वीर के पास दिखाया गया था। उसी वीडियो में 'The Simpsons' नाम के एक अमेरिकन कार्टून शो का सीन भी जोड़ा गया था, जिसमें एक महिला गलती से भूतिया डॉल खरीद लेती है जिसे उसका बच्चा उस डॉल से बीमार हो गया। फिर क्या था इस वीडियो ने लोगों को डरा दिया और सोशल मीडिया पर यह बात आग की तरह फैल गई कि लाबुबू डॉल भी किसी बुरी शक्ति से जुड़ी है। बस फिर क्या था, लोगों ने इसे "शैतानी गुड़िया" कहना शुरू कर दिया।
असली कहानी क्या है?
लाबुबू डॉल को एक कलाकार Kasing Lung ने 2015 में बनाया था। यह एक कहानी ‘The Monsters’ का हिस्सा है, जिसमें लाबुबू को एक शरारती लेकिन दिल की साफ परी जैसी कैरेक्टर के रूप में दिखाया गया है। लाबुबू डॉल को 2019 में चीन की मशहूर कंपनी POP MART ने बाजार में उतारा था। तब से यह डॉल लोगो के बीच बहुत मशहूर हो गए और लोग इससे घर को सजाने के लिए इस्तमाल करने लगे। तब से ही यह डॉल खास गुड़िया बन गई। यह डॉल बच्चों और खिलौनों के शौकीनों के लिए बनाई गई थी।
क्यों जोड़ दिया पाजुजु से नाम?
सोशल मीडिया वायरल डॉल को कुछ लोगों और डरावना बनाने के लिए इसका नाम "पाजुजु", एक प्राचीन राक्षस से जोड़ दिया। पाजुजु को हॉरर फिल्म ‘The Exorcist’ में भी दिखाया गया है। लेकिन लाबुबू डॉल का इससे कोई लेना-देना नहीं है। यह बस एक प्यारा और अलग तरह का खिलौना है, जिससे डरने जैसी कोई बात नहीं है।
लाबुबू डॉल न तो शैतानी है, न ही डरावनी, बल्कि एक काल्पनिक खिलौना है, जो एक कलाकार द्वारा बच्चों और खिलौना प्रेमियों के लिए बनाया है। जो भी अफवाहें सोशल मीडिया पर फैली हैं, वे सिर्फ एक गलतफहमी और डर की वजह से हैं। लाबुबू डॉल एक प्यारा और पूरी तरह से सुरक्षित खिलौना है।
ऐसी जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1750)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (287)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (733)
- खेल (351)
- धर्म - कर्म (537)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (167)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (419)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (218)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (117)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (322)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..