Dark Mode
  • day 00 month 0000
Gen Z की सोच और स्टाइल: परंपरा में आधुनिकता का तड़का

Gen Z की सोच और स्टाइल: परंपरा में आधुनिकता का तड़का

Gen Z का अंदाज़: जहां बीते दौर से मिलती है आज की चाल

 

आज की युवा पीढ़ी, जिसे Gen Z (जेनरेशन Z) कहा जाता है, फैशन और सोच के मामले में बिल्कुल अलग है। यह पीढ़ी न तो पूरी तरह पुराने विचारों से जुड़ी है और न ही पूरी तरह से नए जमाने की चमक में खोई है। बल्कि यह एक ऐसा संतुलन बना रही है, जिसमें परंपरा और नया जमाना दोनों साथ चल रहे हैं।

 

जैसे पहले लोग साड़ी या कुर्ता पहनकर पारंपरिक लगते थे, जेनरेशन Z का फैशन में अब वही चीजें ये युवा जीन्स या स्नीकर्स के साथ पहनते हैं, और वो भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ। Gen Z वो सिर्फ ट्रेंड फॉलो नहीं करती, अपना स्टाइल खुद बनाती है।

 

फैशन में मिल रहा है नया ट्विस्ट

 

Gen Z के फैशन में कुछ खास बातें देखने को मिलती हैं जिसे की Gen Z पारंपरिक लड़का-लड़की जैसे कपड़ों की सीमाओं को तोड़ रही है। अब कपड़े "मर्दाना" या "औरतों वाले" नहीं रह गए, स्टाइल सबका एक जैसा होता है। जेन Z का स्टाइल ट्रेंड में जेंडर न्यूट्रल शर्ट्स, जैकेट्स और डेनिम अब सभी के वॉर्डरोब में देखने को मिलती हैं।

 

Gen Z की Instagram Reels, Pinterest Boards और YouTube Vlogs से फैशन इंस्पिरेशन मिलती है। कोई लुक वायरल हुआ नहीं, कि अगले दिन स्कूल-कॉलेज में वही स्टाइल सब को देखने को मिलता है।

 

पुराने फैशन को Gen Z बहुत अच्छे से इस्तेमाल करती है, जैसे कि युवा फिर से बेल बॉटम जीन्स, पोल्का डॉट्स और पारंपरिक कपड़े पहनने लगे हैं। लेकिन वे इन्हें अपने अंदाज़ में नया रूप देते हैं।

 

आज की युवा पीढ़ी के लिए कंफर्ट सबसे जरूरी है वो अपने कंफर्ट के साथ कोई समझौता नहीं करते। फैशन उनके लिए केवल दिखावा नहीं, बल्कि आराम भी है। जेनरेशन Z का फैशन में ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट, लूज़ जीन्स और कैजुअल फुटवियर इनके पसंदीदा हैं।

 

Gen Z के बीच फैशन में मिश्रण का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है; ये युवा कुर्तियों को जीन्स के साथ पहनना पसंद करते हैं और स्पोर्ट्स शूज़ के साथ साड़ी या लहंगा तक कॉन्फिडेंस के साथ कैरी कर लेते हैं।


जनरेशन Z की सोच भी फैशन की तरह संतुलित है:

 

  • ये युवा खुले विचारों वाले हैं, लेकिन अपनी परंपराओं और संस्कृति को भी नहीं भूलते। वो बराबरी, पर्यावरण और मानसिक सेहत जैसी बातों पर ध्यान देते हैं, साथ ही त्योहार और पारिवारिक रीतियों को भी मानते हैं।
  • इन्हें खुद कमाने और खर्च करने की आज़ादी पसंद है, लेकिन जब बात बड़े फैसलों की आती है तो ये माता-पिता की राय भी लेते हैं।
  • ये डिजिटल दुनिया में पले-बढ़े हैं, लेकिन उन्हें असली रिश्तों और परिवार की अहमियत भी समझ में आती है।
  • आज की युवा को आज़ादी चाहिए, लेकिन अपने फैसलों की ज़िम्मेदारी लेना भी जानते हैं।
  • Gen Z परंपराओं को पूरी तरह तोड़ते नहीं, बल्कि पुराने और नए फैशन का मेल जहां ज़रूरत लगे वहां उनमें बदलाव लाना पसंद करते हैं।

 

सोशल मीडिया का असर

 

Gen Z की ज़िंदगी में सोशल मीडिया का बड़ा रोल है। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और स्नैपचैट उनके फैशन और विचारों को दिशा देते हैं। लेकिन अब कई युवा सोशल मीडिया से दूर रहकर डिजिटल डिटॉक्स का भी रास्ता अपना रहे हैं।

 

नतीजा: परंपरा और ट्रेंड का सुंदर मेल

 

Gen Z ने यह साबित कर दिया है कि नया सोचने का मतलब पुराने को भूल जाना नहीं है। आज की यह पीढ़ी न केवल फैशन में ट्रेंड बना रही है, बल्कि समाज में बदलाव की सोच भी लेकर चल रही है। यह नया और पुराना दोनों का ऐसा मेल है जो भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?