Dark Mode
  • day 00 month 0000
एस. जयशंकर ने शी जिनपिंग से की मुलाकात, दिया पीएम मोदी का संदेश

एस. जयशंकर ने शी जिनपिंग से की मुलाकात, दिया पीएम मोदी का संदेश

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) विदेशी दौरे पर है। एस. जयशंकर ने बीजिंग में शी जिनपिंग (President of China) से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मिडिया पर पोस्ट करके मुलाकात की जानकारी दी और यह भी बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) की शुभकामनाएं उन्होंने शी जिनपिंग को दी हैं।

 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देते हुए लिखा, “आज सुबह बीजिंग में अपने साथी SCO विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन उन्हें पहुंचाया। राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हमारे द्विपक्षीय संबंधों के हालिया विकास से अवगत कराया।

 

एस जयशंकर और शी जिनपिंग मुलाकात SCO बैठक के दौरान हुई, जिसमें भारत चीन बातचीत के बीच कूटनीतिक संबंध सुधारने और सीमा पर तनाव कम करने पर चर्चा हुई। जयशंकर ने वांग यी से भी मुलाकात की और आतंकवाद, व्यापार, और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने जैसे मुद्दे उठाए। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर सहमति बनी।

 

सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और शी जिनपिंग के बीच भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में हालिया प्रगति, आपसी सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। विदेश मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत नेतृत्व स्तर पर संवाद को बेहद अहम मानता है और उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। बीजिंग में एस जयशंकर शी जिनपिंग मुलाकात के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में भारत चीन संबंधों में नया मोड़ साबित हो सकता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?