
इराक के मॉल में भीषण आग, 50 से ज्यादा लोंगो की जिन्दा जलने से मौत
-
Manjushree
- July 17, 2025
इराक (Iraq) के अल-कुट शहर में स्थित एक नए खुले शॉपिंग मॉल में शुक्रवार को भीषण आग लगने की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में अब तक कम से कम 50 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। यह आगजनी इतनी भयानक थी कि पांच मंजिला इमारत कुछ ही मिनटों में धुएं और लपटों से भर गई।
इराक के Al-Kut मॉल में जैसे ही मॉल में आग लगी, वहां चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कई लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सबको बचा पाना संभव नहीं हो सका।
इराक मॉल आग हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि आग इमारत के ऊपरी हिस्सों तक फैल चुकी है। हालांकि, इन वीडियो फुटेज की अब तक प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है। चारों तरफ चीख-पुकार मची दिख रही और बिल्डिंग से कुछ मीटर दूर लोग बेबस होकर आग का तांडव देखने को मजबूर हैं।
अल-कुट मॉल आग के बारे में गवर्नर मोहम्मद अल मियाही (Mohammad Al Miyahi) ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि, अल-कुट मॉल में आग बुधवार देर रात भड़की, तब वहां भारी भीड़ मौजूद थी। कुछ लोग खरीदारी कर रहे थे, तो कई लोग रेस्टोरेंट्स में खाना खा रहे थे। इस भीषण दुर्घटना को देखते हुए इराक सरकार ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। जानकारी के मुताबिक मॉल 5 दिन पहले ही खुला था।
एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, ईराक के गवर्नर ने इराक मॉल हादसा को लेकर बताया कि मॉल और इमारत के मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, आग लगने का असली कारण अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग पहली मंजिल से शुरू हुई थी। जांच के प्रारंभिक निष्कर्ष 48 घंटों के भीतर जारी किए जाएंगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1750)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (287)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (733)
- खेल (351)
- धर्म - कर्म (537)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (167)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (419)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (218)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (117)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (322)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..