
लाल साड़ी में शिल्पा का बोल्ड अवतार: ओपन-बैक ब्लाउज और स्मोकी आईज़ ने बढ़ाया ग्लैमर
-
Manjushree
- July 17, 2025
'केडी-द डेविल' के प्रमोशन में एक्ट्रेस शिल्पा सेट्टी लाल साड़ी में दिखी खूबसूरत
जब भी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) साड़ी में कैमरे के सामने आती हैं, तो फैंस के दिल की धड़कन बड़ा देती हैं। उनकी फिटनेस और स्टाइलिश अंदाज़ हर बार कुछ नया दिखाता है। शिल्पा शेट्टी ना सिर्फ फिल्मों में, बल्कि फैशन की दुनिया में भी अपना दमदार असर छोड़ चुकी हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस हमेशा ऐसा रहा है, जो युवाओं को नए फैशन ट्रेंड अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
Actoress Shilpa Shetty ने अपने करियर में हर तरह के लुक्स आज़माए हैं – कभी ट्रेडिशनल, तो कभी वेस्टर्न। लेकिन जब बात साड़ी की आती है, तो उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास कुछ अलग ही अंदाज में सामने आता है। साड़ी लुक में उनका ग्रेस और फिटनेस देखते ही बनती है, और यही वजह है कि हर बार वो इस लुक में फैंस का दिल जीत लेती हैं।
'केडी-द डेविल' के प्रमोशन में बिखेरा जलवा
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म 'केडी-द डेविल' के प्रमोशन में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर रेड साड़ी को अपने खास अंदाज़ में कैरी किया और सबकी निगाहें अपनी ओर खींच लीं। लाल साड़ी, उनकी दिलकश मुस्कान और शिल्पा की फिटनेस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्लासिक लुक्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते।
सादगी में स्टाइल – शिल्पा का देसी लुक
'सादगी में ही असली खूबसूरती होती है' – इस सोच को सच करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के लिए लाल रंग की जॉर्जेट साड़ी पहनी। शिल्पा की साड़ी डिजाइनर नित्या बजाज ने डिज़ाइन की है। इसकी किनारी पर बना अजरख प्रिंट खास भारतीय कला की झलक देता है। स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने शिल्पा शेट्टी के लुक को और खास बनाया। उन्होंने इस साड़ी को एक डीप नेक ओपन-बैक ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिससे लुक में बोल्ड फैशन का टच आ गया।
ब्लाउज ने बढ़ाया शिल्पा के लुक का चार्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के इस साड़ी लुक का असली हाईलाइट उनका बोल्ड ब्लाउज था। गहरे लाल रंग का हॉल्टर-नेक ब्लाउज जितना ग्लैमरस था, उतनी ही खूबसूरती से उन्होंने इसे कैरी भी किया। इसका ओपन-बैक डिजाइन नाजुक कढ़ाई से सजा हुआ था, जिससे उनका आउटफिट बेहद एलीगेंट और ट्रेंडी नजर आ रहा था।
साड़ी लुक में दिखा पूरा चार्म – जूलरी से लेकर हेयरस्टाइल तक
अपने साड़ी लुक को और भी खास बनाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने ऑक्सीडाइज्ड जूलरी और मेकअप का भी खास ध्यान रखा। साथ ही मैचिंग इयररिंग्स और डिजाइनर रिंग ने उनके रेड साड़ी लुक को परफेक्ट टच दिया। मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्मोकी आईज़ से लुक को बोल्ड बनाया और बाकी मेकअप को मिनिमल रखा, जिससे उनका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग लग रहा था। बालों को उन्होंने हाई पोनीटेल में स्टाइल किया, जो उनके मॉडर्न ट्रेडिशनल अवतार को और भी खास बना रहा था।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2036)
- अपराध (146)
- मनोरंजन (330)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (830)
- खेल (372)
- धर्म - कर्म (625)
- व्यवसाय (177)
- राजनीति (559)
- हेल्थ (185)
- महिला जगत (54)
- राजस्थान (481)
- हरियाणा (59)
- मध्य प्रदेश (56)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (252)
- महाराष्ट्र (166)
- बिहार (172)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (102)
- शिक्षा (113)
- नुस्खे (82)
- राशिफल (367)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (34)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (34)
- जम्मू कश्मीर (83)
- उत्तराखंड (9)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (4)
- गुजरात (6)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (4)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..