Dark Mode
  • day 00 month 0000
बागी 4 ट्रेलर: टाइगर श्रॉफ का खूँखार अंदाज़ देख उड़ जाएंगे होश, संजय दत्त का दमदार खलनायकी रोल

बागी 4 ट्रेलर: टाइगर श्रॉफ का खूँखार अंदाज़ देख उड़ जाएंगे होश, संजय दत्त का दमदार खलनायकी रोल

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मच अवेटेड मूवी बागी 4 आखिरकार ट्रेलर लांच हो गया है। ट्रेलर में भरपूर एक्शन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे। एक्शन से भरपूर तीन मिनट 41 सेकंड का बागी 4 ट्रेलर खूंखार और जबरदस्त स्टंट से भरपूर है। साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर मूवी 'बागी 4' के धमाकेदार ट्रेलर में संजय दत्त खतरनाक विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं।

 

बागी 4 ट्रेलर की शुरुआत देखकर ही आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं। एक डायलॉग है- 'एक बागी ने रोमियो, रांझा और मजनू सबको फेल कर दिया।' ट्रेलर में दिखाया गया है, एक बागी ने। ट्रेलर में टाइगर जिसे सच मान रहे हैं वो वास्तव में उनका वहम है। ट्रेलर का आखिरी सीक्वेंस वाकई दिल दहला देने वाला है।

 

बागी 4 ट्रेलर में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की सरप्राइज और दमदार एंट्री है जिसमें उनकी एक गूंजती आवाज सुनाई देती है, ''अजीब किस्सा देखा खुदकुशी का... दुनिया से तंग आकर एक आशिक ने मोहब्बत कर ली।'' संजय दत्त रोल देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।


बागी 4 का टाइगर श्रॉफ और हरनाज सिंधु पर फिल्माया सॉन्ग तेरे बिना मर जाना, तू ही सांसो का सहारा है तेरा बिना न गुजरा है। जो पहले से ही फेमस हो चुका है। और जिसको अब तक करीब एक लाख से ऊपर दर्शकों ने देखा है।

 

बागी 4 ट्रेलर में हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी फुल एक्शन मोड रोल है। जहां हरनाज संधू को टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखाया गया है, वहीं सोनम बाजवा के किरदार का भी सस्पेंस सा है। बागी 4 ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ के कुछ-कुछ सीन्स देख आपको शायद रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का एक्शन सीक्वेंस याद जरूर आ जायेगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?