
'Udaipur files' फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई आज, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद सुनवाई
-
Manjushree
- July 16, 2025
2022 के चर्चित कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पर आज सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई करेगा। इस हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘Udaipur Files‘ पर सुप्रीम कोर्ट में फिल्म की रिलीज के विरोध में दायर याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। याचिका में इस मामले पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज का विरोध किया गया है।
फिल्म Udaipur Files hearing पर जस्टिस सूर्यकांत ने हाईकोर्ट का विचार सही ठहराते हुए मामला मूल अधिकार से जुड़ा बताया है। और कहा कि दो याचिकाएं हैं, एक मामले के एक आरोपी द्वारा और दूसरी फिल्म निर्माता द्वारा अदालत के समक्ष सूचीबद्ध हैं। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम केंद्र सरकार के रुख का इंतजार करेंगे।
बता दें कि शीर्ष अदालत ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की। फिल्म के निर्माताओं ने दलील दी थी कि ‘सेंसर बोर्ड’ (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) से प्रमाणन मिलने के बावजूद रिलीज पर रोक लगा दी गई। अदालत के अनुसार, 26 जून को ऑनलाइन अपलोड किए गए टीजर में ऐसी सामग्री थी जिसे सीबीएफसी ने पहले हटाने का आदेश दिया था।
Udaipur Files विवाद में फिल्म निर्माताओं का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया ने सर्वोच्च न्यायालय में तत्काल सुनवाई की मांग की और कहा कि 'उदयपुर फाइल्स' फ़िल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक दिन पहले, गुरुवार रात 8 बजे रिलीज पर रोक लगा दी थी।
Udaipur Files फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता विजय राज ने कन्हैया लाल का किरदार निभाया है। वही प्रीति झंगियानी, मुश्ताक खान, पुनीत वशिष्ठ, मौलाना के रूप में दुर्गेश चौहान, शकुंतला रेज के रूप में मीनाक्षी चुग, कांची सिंह, एहसान खान, कमलेश सावंत, रघुवंशी सिंह के रूप में निकुंज अग्रवाल, रॉ अधिकारी के रूप में फरहीन फलक और यश साहू के रूप में आदित्य राघव मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' 11 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने वाली थी। राजस्थान के उदयपुर में जून 2022 में मोहम्मद रियाज अटारी और गौस मोहम्मद द्वारा गला रेतकर की गई एक दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। गौरतलब है कि कन्हैया लाल की हत्या कथित तौर पर भारतीय राजनेता और भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने के लिए की गई थी, जिनकी टिप्पणियों के कारण 2022 मुहम्मद टिप्पणी विवाद हुआ था । हमलावरों ने लाल की हत्या करने से पहले ग्राहक बनकर उनके स्टोर में प्रवेश किया। हत्या के वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किए गए थे, जिसमें दो कथित हमलावर कसाई के चाकू पकड़े हुए थे और हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए खुद की पहचान मुहम्मद रियाज अत्तारी और मुहम्मद गौस के रूप में कर रहे थे। हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने कर्फ्यू की घोषणा की और इंटरनेट एक्सेस को अवरुद्ध कर दिया, जिससे पूरे भारत में बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1746)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (284)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (728)
- खेल (349)
- धर्म - कर्म (536)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (167)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (417)
- हरियाणा (54)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (191)
- दिल्ली (217)
- महाराष्ट्र (138)
- बिहार (116)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (321)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..