Dark Mode
  • day 00 month 0000
50% टैरिफ के बाद दिल्ली दौरा रद्द, ट्रंप Quad समिट में शामिल होने नहीं आ रहें

50% टैरिफ के बाद दिल्ली दौरा रद्द, ट्रंप Quad समिट में शामिल होने नहीं आ रहें

भारत(India) और अमेरिका (America) के व्यापारिक रिश्ते में खटास बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपना भारतीय दौरा रद्द कर दिया है। विदेशी मीडिया न्यूयॉर्क टाइम्स की एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का Quad समिट 2025 में भारत आने का अब कोई कार्यक्रम नहीं है। इस बारे में अमेरिकी अखबार ने सूत्रों के हवाले से कार्यक्रम के रद्द होने के संबंध में खबर दी है।


50% टैरिफ विवाद के बाद ट्रंप की कड़वाहट साफ़ नजर आ रही है। भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में होने वाले Quad समिट 2025 में शामिल न होने का फैसला लिया है। हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स के इस दावे पर अमेरिका या भारत की ओर से कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी गई है।


भारत में इस साल के अंत में होने वाले Quad समिट 2025 की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इससे पहले अमेरिकी प्रशासन ने इसी साल जनवरी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की थी। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के भारत-पाकिस्तान युद्ध को हल करने के दावों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाराज कर दिया। यही से तनाव की शुरुआत हुई। मोदी को डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ को लेकर रवैया ठीक नहीं लग रहा।


SCO शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात करेंगे। नाराज डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद न रोकने पर भारतीय सामान पर टैरिफ दोगुना कर 50% कर दिया है। इसमें 25% रेसिप्रोकल टैरिफ और 25% टैरिफ रूस से तेल खरीदने को लेकर पेनल्टी के तौर पर लगाया है।


अमेरिका का टैरिफ लागू होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन पहुंचे है। दोनों देशों के बीच करीब 1 घंटे द्विपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक के दौरान शी जिनपिंग ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, आपसे दोबारा मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं SCO शिखर सम्मेलन के लिए चीन में आपका स्वागत करता हूं। चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पीएम मोदी की मुलाकात पर दुनिया की नजर है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?